जयपुर. जवाहर कला केंद्र में गुरुवार को ऑनलाइन लर्निंग चिल्ड्रन समर फेस्टिवल का आगाज हुआ. इस सेशन का विषय 'स्टोरी मेकिंग इन थिएटर' रहा. जिसका संचालन थिएटर कलाकार विशाल भट्ट ने किया. इस लर्निंग सेशन में लगभग 300 से ज्यादा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया.
इस मौके पर कला और संस्कृति मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने दर्शकों के साथ एक वीडियो संदेश साझा किया. जिसमें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आधारित चिल्ड्रन समर फेस्टिवल की सराहना की. मंत्री डॉ. बीडी कल्ला मे कहा कि कोरोना महामारी के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के कलाकारों को विशेष रूप से युवा कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों के दर्शकों को जेकेके के कार्यक्रम से जुड़ने का महत्वपूर्ण अवसर मिल रहा है.