जयपुर.Etv Bharat से खास बातचीत में खेल मंत्री अशोक चांदना ने गुर्जर आरक्षण आंदोलन को लेकर अपनी राय व्यक्त की. उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज की ओर से 6 बिंदुओं को लेकर वार्ता होनी थी, लेकिन जब सरकार और गुर्जर समाज के प्रतिनिधि मंडल के बीच वार्ता हुई तो उनकी मांगें 14 बिंदुओं तक पहुंच गईं. इसे भी सरकार ने पूरा करने का वादा किया है.
ऐसे में मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि कांग्रेस सरकार गुर्जर प्रतिनिधियों की जो भी मांगे थीं, उन्हें पूरा करने को तैयार है. इसे लेकर एक लिखित समझौता भी दिया गया है. लेकिन समाज इसके लिए थोड़ा समय सरकार को दे. मंत्री ने यह भी कहा कि आंदोलन शुरू करने से पहले कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला से उनकी बात हुई और उन्होंने मंत्री को बुलाया. लेकिन किरोड़ी बैंसला की तबीयत खराब होने के चलते उनसे बात नहीं हो पाई. ऐसे में अभी भी उनके बुलावे का इंतजार हो रहा है. इसके अलावा गुर्जर समाज कि जो भी मांगे हैं. सरकार उन्हें जल्द ही पूरा करेगी. इसके लिए कुछ समय वे सरकार को दें.