राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

25 हजार से ज्यादा किसानों को 50 करोड़ रुपये का फसली ऋण वितरित: सहकारिता मंत्री

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना का कहना है कि खरीफ फसली ऋण के तहत 25 हजार से ज्यादा किसानों को 50 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं. साथ ही आंजना ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब राजस्थान राज्य सहकारी बैंक यानी अपेक्स बैंक ने एक वित्तीय वर्ष में 111.50 करोड़ रुपये का सर्वाधिक परिचालन लाभ अर्जित किया हो.

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, Rajasthan News
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि 25 हजार से ज्यादा किसानों को दिया 50 करोड़ रुपये

By

Published : Apr 23, 2020, 8:33 AM IST

जयपुर.प्रदेश में 16 अप्रैल से शुरू हुए खरीफ फसली ऋण के तहत अब तक 25 हजार से ज्यादा किसानों को 50 करोड़ रुपये वितरित किए जा चुके हैं. ये जानकारी सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने दी.

साथ ही आंजना ने बताया कि प्रदेश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब राजस्थान राज्य सहकारी बैंक यानी अपेक्स बैंक ने एक वित्तीय वर्ष में 111.50 करोड़ रुपये का सर्वाधिक परिचालन लाभ अर्जित किया हो. वहीं, पिछले साल ये लाभ 103.43 करोड़ रुपये था.

पढ़ें:चिकित्सा मंत्री नेलिया विपक्ष को आड़े हाथ, कहा- स्थानीय BJP नेता कर रहे हल्की राजनीति


सहकारिता मंत्री के अनुसार टोंक केंद्रीय सहकारी बैंक ने 12 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है, जो राज्य के सभी 29 केंद्रीय सहकारी बैंकों में सर्वाधिक है. आंजना के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक के निर्धारित मापदंडों के अनुसार अपेक्स बैंक सहित सभी जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों की सीएआरआर न्यूनतम 9 फीसदी से अधिक रही है.

पढ़ें:ईटीवी भारत के सवाल पर बोले गहलोत, कहा- पाक विस्थापितों को मिला राशन

कोरोना काल में सहकारी बैंकों को डिजिटल करने पर जोर
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि इस साल सहकारी बैंकों में डिजिटल पेमेंट को बेहतर बनाने के लिए मोबाइल बैंकिंग सेवा, पीएफएमएस सेवा, भारत बिल पेमेंट सिस्टम सेवा, रेलवे स्टेशनों पर अपेक्स बैंक के एटीएम की स्थापना, बैंक की शाखाओं पर मल्टीफंक्शन कियोस्क और पैक्स-लैंपस में 1000 एटीएम स्थापित करने की कार्य योजना को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिससे इस महामारी के दौर में उपभोक्ताओं और किसानों को व्यापक स्तर पर डिजिटल बैंकिंग सेवा उपलब्ध हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details