जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश मे लॉकडाउन चल रहा है. बावजूद इसके अवैध रूप से खनन करने वाले खनन माफिया चोरी-छिपे प्रतिबंधित क्षेत्र से खनन कार्य करने में लगे हुए हैं.
लॉकडाउन में खनन माफिया सक्रिय शाहपुरा वन रेंज के अधीन सुराणा गांव स्थित पहाड़ी क्षेत्र से कुछ लोग अवैध रूप से पत्थरों का खनन कर ट्रैक्टर-ट्रॉली में भर रहे थे. खनन करने वाले माफियाओं ने यहां बनी सुरक्षा दीवार को भी तोड़ दिया था. इसकी जानकारी जब वन विभाग के अधिकारियों को लगी, तो रेंजर धर्मवीर चौधरी के नेतृत्व में वन विभाग के कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची.
पुलिस ने जब्त किया ट्रैक्टर पढ़ें:ETV BHARAT पर जानिए क्या होता है 'लॉकडाउन', 'कर्फ्यू' और 'महा कर्फ्यू' में अंतर..
टीम को देखकर अवैध रूप से खनन कर रहे लोग मौके से भागने लगे. टीम में शामिल वनकर्मियों ने खनन करने वालों का पीछा भी किया, लेकिन वे फरार होने में सफल हो गए. इस पर टीम ने पत्थरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर, शाहपुरा रेंज कार्यालय में लाकर खड़ा करवा दिया. इस ट्रैक्टर पर कोरोना को लेकर डोर-टू-डोर खाद्य सामग्री वितरण करने का कागज भी चिपकाया हुआ था. टीम ने वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.