जयपुर. भरतपुर के आदि बद्रीनाथ और कनकांचल पर्वत क्षेत्र में चल रहे वैध खनन के खिलाफ साधु-संतों के विरोध ने (Protest Against Mining in Rajasthan) सरकार के सामने मुसीबत खड़ी कर दी है. एक ओर जहां इस मामले में बाबा नारायण दास टावर पर चढ़े हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर आंदोलन स्थल पर एक संत ने आत्मदाह का प्रयास भी किया है. क्योंकि खनन पूरी तरीके से वैध हो रहा है, ऐसे में सरकार खनन कर रहे लीज धारकों को एकदम से हटा भी नहीं सकती.
इस बीच खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने संकेत दिए हैं कि भले ही यह लीज धारक वैध रूप से खनन कर रहे हैं, लेकिन इन्हें दूसरी सरकारी जमीन पर लीज देकर कैसे इस मामले को किसी तरह से शांत करवाया जाए. मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि साधु-संत जिस जगह पर विरोध कर रहे हैं, वहां 50 से ज्यादा वैध लीज खनन विभाग की ओर से इन लीज धारकों को दी गई है. यह लीज बरसों से चल रही है, जिनके पास एनवायरमेंटल क्लीयरेंस भी है और वह सरकार को नियम अनुसार रॉयल्टी भी दे रहे हैं. ऐसे में इन्हें एकदम से तो नहीं हटाया जा सकता, लेकिन सरकार सद्भावना पूर्वक धार्मिक भावना को देखते हुए इस बात को एग्जामिन करवा रही है कि क्या इन लीजो को दूसरी सरकारी जमीन पर शिफ्ट किया जा सकता है.