जयपुर.राजस्थान में खनिजों के अवैध परिवहन पर रोक लगाने के लिए सरकार ने एक और अहम निर्णय लिया है. इसके तहत खनिज, बजरी सहित खनिजों के परिवहन करने वाले वाहनों का माइंस विभाग में पंजीयन करवाना जरूरी होगा.
एसीएस माइंस डॉक्टर सुबोध अग्रवाल ने माइंस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि अवैध खनन के साथ ही अवैध खनिज परिवहन को रोकना विभाग के लिए बड़ी चुनौती है. इसके लिए खनिजों के परिवहन करने वाले वाहनों का विभाग में रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी किया जाएगा. इस निर्णय के बाद जहां अवैध खनन गतिविधियों पर रोक लगेगी तो राज्य सरकार को होने वाली राजस्व की हानि भी रुकेगी.