राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Illegal Gravel in Bhilwara: अवैध बजरी पर लगाम लगाने में भीलवाड़ा है नंबर वन, अभियान के तहत 56 FIR दर्ज- माइनिंग इंजीनियर

भीलवाड़ा जिले में अवैध बजरी के विरुद्ध 15 मई से विशेष अभियान चलाया जा रहा. इस अभियान के तहत भीलवाड़ा खनिज विभाग ने 56 एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई (Mineral Department has registered 56 FIRs against illegal gravel) की है. खनिज विभाग ने 61 लाख की पेनाल्टी की वसूली भी कर चुकी है.

Mineral Department has registered 56 FIRs against illegal gravel
जिनेश उमड खनिज अभियंता ,भीलवाड़ा

By

Published : Jun 4, 2022, 5:24 PM IST

भीलवाड़ा. राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में अवैध बजरी के विरुद्ध 15 मई से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत भीलवाड़ा जिले में अब तक 56 एफआईआर दर्ज हुई (Mineral Department has registered 56 FIRs against illegal gravel ) है. जहां भीलवाड़ा खनिज विभाग के खनिज अभियंता जिनेश उमड ने बताया अवैध बजरी परिवहन व स्टाक को लेकर भीलवाड़ा प्रदेश में पहले पायदान पर है.

राज्य सरकार के निर्देश पर भीलवाड़ा जिले में अवैध खनन, निर्गमन के विरुद्ध 15 माई से सतत अभियान चलाया जा रहा है. जहां भीलवाड़ा जिला कलेक्टर के निर्देश व आदेशानुसार जिले के प्रत्येक उपखंड क्षेत्र में उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में विशेष दलों का गठन किया गया है. यह दल जिले से गुजरने वाली बनास, कोठारी ,मानसी व खारी नदियों सहित अवैध बजरी स्टॉक और फेल्सपार पर कार्रवाई की जा रही है. प्रदेश में चल रही कार्रवाई में भीलवाड़ा एफआईआर दर्ज करने में पहले पायदान पर है.

पढ़े:Jodhpur Illegal Mining Case: अवैध बजरी खनन पर बड़ी कार्रवाई, डंपर-जेसीबी समेत 7 आरोपी गिरफ्तार

जहां भीलवाड़ा खनिज विभाग के खनिज अभियंता जिनेश उमड ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर अवैध बजरी दोहन, खनन को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जहां भीलवाड़ा जिला कलेक्टर के निर्देश पर विशेष टीमों का गठन किया गया है. यह टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है. जिले में अब तक 121 अवैध खनन व निर्गमन के प्रकरण बनाए गए. अवैध खनन के विरुध दर्ज प्रकरण में राजस्थान में नंबर वन पर है. भीलवाड़ा जिले में अब तक की गई कार्रवाई में 61 लाख की वसूली हो चुकी है. शेष पेनल्टी भी जमा हो जाएगी. इस अभियान के तहत 3745 टन खनिज भी जब्त किया गया है. जिसमें खनिज ,बजरी ,फेल्सपार, गारर्नेट व माइका की कार्रवाई शामिल है. एकाएक खनिज विभाग की कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details