भीलवाड़ा. राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में अवैध बजरी के विरुद्ध 15 मई से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत भीलवाड़ा जिले में अब तक 56 एफआईआर दर्ज हुई (Mineral Department has registered 56 FIRs against illegal gravel ) है. जहां भीलवाड़ा खनिज विभाग के खनिज अभियंता जिनेश उमड ने बताया अवैध बजरी परिवहन व स्टाक को लेकर भीलवाड़ा प्रदेश में पहले पायदान पर है.
राज्य सरकार के निर्देश पर भीलवाड़ा जिले में अवैध खनन, निर्गमन के विरुद्ध 15 माई से सतत अभियान चलाया जा रहा है. जहां भीलवाड़ा जिला कलेक्टर के निर्देश व आदेशानुसार जिले के प्रत्येक उपखंड क्षेत्र में उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में विशेष दलों का गठन किया गया है. यह दल जिले से गुजरने वाली बनास, कोठारी ,मानसी व खारी नदियों सहित अवैध बजरी स्टॉक और फेल्सपार पर कार्रवाई की जा रही है. प्रदेश में चल रही कार्रवाई में भीलवाड़ा एफआईआर दर्ज करने में पहले पायदान पर है.