जयपुर. ईडी मामलों की विशेष अदालत खान आवंटन मामले से जुड़े मामले में पूर्व आईएएस अशोक सिंघवी की जमानत अर्जी पर 4 जून को सुनवाई करेगा. मंगलवार को ईडी की ओर से बचाव पक्ष के वकीलों को बहस करने के लिए कहा गया. वहीं, सरकारी वकील जितेंद्र सिंह पूनिया ने कहा कि सिंघवी की ओर से जमानत अर्जी पेश की जा चुकी है. ऐसे में अभियोजन पक्ष जमानत अर्जी पर विस्तृत बहस करेगा. इस पर अदालत ने मामले की सुनवाई 4 जून तक टालते हुए अभियोजन पक्ष को बहस करने को कहा है.
जमानत अर्जी में कहा गया कि उसे प्रकरण में झूठा फंसाया गया है. प्रकरण में अनुसंधान पूरा हो चुका है और सह आरोपियों को जमानत दी जा चुकी है. इसके अलावा वह कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित है. ऐसे में उसे जमानत पर रिहा किया जाए. बता दें कि खान आवंटन मामले में सिंघवी ने सोमवार को विशेष न्यायालय में आत्मसमर्पण किया था, जहां से अदालत ने उसे 15 जून तक न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था.
पढ़ें-खान आवंटन मामले में पूर्व IAS सिंघवी ने किया सरेंडर, जमानत अर्जी पर सुनवाई कल