जयपुर. राजधानी के नाहरगढ़ थाना इलाके में रविवार को आटा चक्की के रोलर में फंसने से नाबालिग की मौत हो गई थी. मामले में मृतक के परिजनों ने नाहरगढ़ थाने में फ्लोर मिल मालिक केखिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में आटा चक्की के मालिक को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी नॉर्थ राजीव पचार के मुताबिक नाहरगढ़ इलाके में आटा चक्की में फंसने से नाबालिग की मौत हो गई थी. घटना के बाद आरोपी फ्लोर मिल मालिक मौके से फरार हो गया था. एडीसीपी नॉर्थ धर्मेंद्र सागर और एसीपी कोतवाली में मेघचंद मीणा के निर्देशन में नाहरगढ़ थाना अधिकारी मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है.
मामले में आरोपी आटा चक्की मालिक तरुण कूलवाल को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ धारा 304 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि रविवार शाम को नाहरगढ़ थाना इलाके में खंडेलवाल फ्लोर मिल के रोलर में फंसने से आटा चक्की पर काम करने वाले 16 वर्षीय बालक अमित की मौत हो गई थी. जिसके बाद मौके पर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम पहुंची चक्की के रोलर में अमित के हाथ और कमर लिपट गए थे. पैर और सिर ही मशीन के बाहर दिख रहा था. चक्की में फंसे किशोर को बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
पढ़ें-मुख्यमंत्री ने दिया खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा...ओलम्पिक में स्वर्ण जीतने पर मिलेंगे तीन करोड़ रुपए
सिविल डिफेंस की टीम ने चक्की को कटर से काटकर करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला. जिसके बाद मृतक अमित की मां ने आटा चक्की मालिक मुरलीपुरा निवासी रमेश कूलवाल और तरुण कुलवाल के खिलाफ नाहरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया था.