जयपुर.आरसीडीएफ प्रशासक और प्रबंध संचालक सुषमा अरोड़ा ने दुग्ध उत्पादकों के लिए 800 रु. प्रति किलोग्राम (Jaipur Dairy news) फैट की दर से भुगतान किए जाने की घोषणा की है. पहले 750 रुपये प्रति किलोग्राम फैट की दर से भुगतान हो रहा था, जिसमें 50 रुपये प्रतिकिलोग्राम फैट वृद्धि की गई है.
जयपुर दुग्ध संघ की बिन्दायका जोनल मिटिंग में जयपुर और दौसा जिलों के लाखों दुग्ध उत्पादकों को बड़ा तोहफा देते हुए आरसीडीएफ प्रशासक ने 800 रुपये प्रतिकिलोग्राम फैट की दर से भुगतान किए जाने की घोषणा की है. जयपुर डेयरी के प्रबंध संचालक चांदमल वर्मा के मुताबिक इस मूल्य वृद्धि से अब दुग्ध उत्पादकों को 750 रुपये प्रतिकिलोग्राम फैट +2 रुपये प्रतिकिग्रा फिक्स + 5 रुपये प्रतिलीटर (मुख्य मंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के अन्तर्गत अनुदान) के स्थान पर 800 रुपये प्रतिकिलोग्राम फैट +2 रुपये प्रतिकिग्रा फिक्स + 5 रुपये प्रतिलीटर (मुख्य मंत्री दुग्ध उत्पादक सम्बल योजना के अन्तर्गत अनुदान) की दर से भुगतान किया जाएगा. 50 रुपये प्रतिकिलोग्राम फैट वृद्धि से दुग्ध उत्पादकों को लगभग 03 रुपये प्रतिलीटर की दर से अधिक भुगतान किया जाएगा.