जयपुर.केंद्र सरकार के द्वारा विदेशों में फंसे प्रवासी राजस्थानियों को वापस भारत लाने के लिए वंदे भारत मिशन चलाया जा रहा है. वहीं अब वंदे भारत मिशन के तहत 5 अगस्त से 13 अगस्त के बीच सात अतिरिक्त उड़ानों से प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचेंगे.
वंदे भारत मिशन के तहत प्रवासी राजस्थानी पहुंचेंगे जयपुर अतिरिक्त मुख्य सचिव खान एवं पेट्रोलियम और संयोजक एयर सेल डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को जयपुर में दोहा और आबूधाबी से एक-एक उड़ानों में 200 से अधिक प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे. डॉ. सुबोध अग्रवाल ने राज्य सरकार द्वारा चिन्हित क्वॉरेंटाइन सेंटरों का दौरा भी किया गया. साथ ही वहां क्वॉरेंटाइन हुए प्रवासियों से होटल की व्यवस्थाओं, राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं, मेडिकल चेकअप के साथ ही होटल में नाश्ता, खाना आदि की गुणवत्ता की भी जानकारी और फीड बैक भी लिया.
पढ़ेंःजयपुर: निर्भया स्क्वायड टीम की नोडल अधिकारी ने बच्चियों से राखी बंधवाकर दिया सुरक्षा का वचन
इस दौरान अग्रवाल ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए क्वॉरेंटाइन सेंटरों की व्यवस्थाओं की सराहना की. साथ ही जयपुर विकास प्राधिकरण के बगराना स्थित निःशुल्क संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर का भी जायजा लिया और प्रवासियों से विस्तार से चर्चा की. इस दौरान अग्रवाल ने बताया कि जयपुर में संस्थागत क्वॉरेंटाइन के लिए 40 होटल चिन्हित हैं.
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि साथ ही जयपुर एयरपोर्ट पर प्रवासी राजस्थानियों के उतरने के बाद चिकित्सकों और अधिकारियों के दल द्वारा संस्थागत क्वॉरेंटाइन सहित आवश्यक सभी व्यवस्थाएं की जा रही है. वहीं एयरपोर्ट पर उड़ानों के आने के समय तमाम आलाधिकारा भी मौजूद रहते हैं.
पढ़ेंःजयपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक 18,402 वाहन जब्त
साथ ही कहा कि विदेशों से आने वाले प्रवासी राजस्थानियों को जयपुर के साथ ही उदयपुर संभाग के जिलों और दौसा, झुंझुनू, सीकर, चूरु और नागौर आदि में राजस्थान रोडवेज की बसों से भिजवाकर वहां संस्थागत क्वॉरेंटाइन करवाया जा रहा है.