नई दिल्ली: पूरा देश इन दिनों कोरोना से एकजुट होकर जंग लड़ रहा है. वहीं, राजधानी दिल्ली में अनलॉक 1 शुरू हो जाने के बाद भी लगातार डीएम ऑफिस से प्रवासी मजदूरों और लोगों का पलायन जारी है. इस बीच बुधवार को पश्चिमी दिल्ली के डीएम ऑफिस से लोगों के एक जत्थे को उनके गृह राज्य राजस्थान के लिए रवाना किया गया. ईटीवी भारत ने बसों में बैठकर राजस्थान जा रहे हैं लोगों से ना सिर्फ बातचीत की बल्कि लोगों की परेशानियों को भी जाना.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान लोगों ने अपनी परेशानियां साझा करते हुए बताया कि पिछले 2 महीने उन लोगों ने बड़ी मुश्किल से काटे हैं. कोई अपने परिवार के किसी परिजन की मृत्यु हो जाने के कारण राजधानी दिल्ली शोक समारोह में सम्मिलित होने आया था. तो कोई अपने रिश्तेदार के यहां खुशी के मौके पर आया था. जबकि कुछ लोग राजधानी दिल्ली में नौकरी करते थे. यह सब लोग यहां पर अचानक लॉकडाउन होने की वजह से फंस गए और अपने घर वापस नहीं जा पाए.