राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विदेश से आने वाले प्रवासियों को 14 दिन तक रहना होगा क्वॉरेंटाइन में, परिजनों से मिलने की भी नहीं मिलेगी इजाजत - िहंदी न्यूज

सरकार द्वारा जारी निर्देश अनुसार विदेश से आने वाले प्रवासियों को 14 दिन के क्वॉरेंटाइन पर अनिवार्य रुप से रखा जाएगा. बता दें कि शनिवार को सरकार द्वारा प्रवासियों के परिजनों से आग्रह किया है कि वे प्रक्रिया में सहयोग करें और एयरपोर्ट व क्वॉरेंटाइन सेंटर नहीं जाएं.

jaipur news, rajasthan news, hindi news
विदेश से आने वाले प्रवासियों का 14 दिवसीय क्वॉरेंटाइन अनिवार्य

By

Published : May 23, 2020, 11:18 PM IST

जयपुर. केन्द्र सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देश अनुसार विदेश से आने वाले प्रवासियों को 14 दिन के क्वॉरेंटाइन पर अनिवार्य रुप से रखा जाएगा. एसीएस उद्योग डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि विदेश से आने वाले सभी यात्रियों द्वारा वहां से रवाना होने से पहले इस पर सहमति दी जाएगी. क्वॉरेंटाइन अवधि पूरी होने पर स्वयं के भुगतान आधार पर कोरोना टेस्ट होगा और उसकी नेगेटिव रिपोर्ट आने पर घर जाने की अनुमति दी जाएगी.

अग्रवाल ने प्रवासियों के परिजनों से आग्रह किया है कि वे प्रक्रिया में सहयोग करें और एयरपोर्ट व क्वॉरेंटाइन सेंटर नहीं जाएं. साथ ही बताया कि शुक्रवार को लंदन से आई फ्लाइट के सभी 149 प्रवासी यात्रियों को उनके द्वारा दिए गए सहमति पत्र और चयनित होटल में ही क्वॉरेंटाइन पर रखने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि संस्थागत क्वॉरेंटाइन के लिए तीन श्रेणियों स्टैण्डर्ड, मीडियम और हाई श्रेणी के होटल्स निर्धारित हैं. जिनका चयन यात्री स्वयं करेंगे. उन्होंने बताया कि विदेश से आने वाले सभी प्रवासी यात्रियों के लिए केन्द्र द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार एयरपोर्ट पर आवश्यक व्यवस्थाएं करने के साथ ही होटलों की व्यवस्था की गई है.

वहीं सीएमडी आरवीपीएनएल दिनेश कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट पर केन्द्र द्वारा जारी एडवाइजरी की सख्ती से पालना सुनिश्चित की जा रही है. फ्लाइट के आते ही यात्रियों को 20-20 की संख्या में लाते हुए उन्हें और उनके लगेज आदि को सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही मेडिकल टीम द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग, मेडिकल चेकअप, इमीग्रेशन क्लियरेंस आदि करवाया जा रहा है.

जिसके बाद सीआईएसएफ द्वारा नियुक्त अधिकारियों द्वारा लगेज व कस्टम क्लीयरेंस के लिए ले जाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस अधिकारियों द्वारा यात्रियों द्वारा 14 दिन के लिए चुने गए क्वॉरेंटाइन सेंटर होटल में बस या अन्य वाहन से भिजवाने की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंस व प्रोटोकॉल की पालना में समय लगना स्वाभाविक है.

यह भी पढ़ेंःजेल महानिदेशक का जोधपुर दौरा, कहा- जब तक मुजरिम की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव नहीं आ जाती तब तक नहीं भेजा जाएगा जेल

दिनेश कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट पर इस दौरान यात्रियों के लिए चाय, काफी, पीने के पानी आदि की निःशुल्क व्यवस्था की जा रही है. शुक्रवार को लंदन से आई फ्लाइट के सभी यात्रियों के लिए यह व्यवस्था उपलब्ध थी. उन्होंने स्पष्ट किया कि इन सब प्रक्रियाओं से यात्रियों के फ्लाइट से रवाना होने से पहले ही उनकों बता दिया जाता है और उनके स्वयं के द्वारा सहमति दी जाती है. उन्होंने यात्रियों के परिजनों, मित्रों व मीडिया से व्यवस्था को चाक-चोबंद बनाने में सहयोग करने का आग्रह किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details