राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रवासियों और विशेष श्रेणी के परिवारों का 31 मई तक होगा सर्वे, E-Mitra App से सकते हैं पंजीयन - Survey of special category families

राज्य सरकार की ओर से लॉकडाउन के कारण उद्योग धंधों बंद होने से प्रभावित विशेष श्रेणी लोगों और प्रवासियों के सर्वे का कार्य 31 मई तक किया जाएगा. लोग ई-मित्र ऐप के जरिए भी लोग अपना पंजीयन करवा सकते हैं. राज्य सरकार की ओर से कामगार परिवारों की 37 कैटेगरी निर्धारित की गई है.

विशेष श्रेणी के परिवारों का सर्वे, Jaipur News, Special category survey, Survey of special category families
विशेष श्रेणी के परिवारों का 31 मई तक होगा सर्वे

By

Published : May 30, 2020, 12:22 AM IST

जयपुर.प्रदेश में कोविड-19 महामारी के कारण अस्थाई रूप से बंद हुए उद्योग धंधों और उनमें कार्यरत कार्मिकों के लिए तय की गई 37 विशेष श्रेणी के परिवारों और प्रवासी व्यक्तियों के सर्वे का कार्य 31 मई तक किया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत स्तरीय कोर ग्रुप और शहरी क्षेत्र में नगरीय निकाय और बीएलओ के माध्यम से सर्वे करवाया जा रहा है. वहीं प्रवासी, विशेष श्रेणी के व्यक्ति या परिवार ई-मित्र मोबाइल एप या ई मित्र कियोस्क पर जाकर स्वयं अपना पंजीयन कर सकते हैं.

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान काम धंधे ठप होने से प्रभावित लोगों की मदद के लिए राज्य सरकार ने कामगार परिवारों की 37 कैटेगरी निर्धारित की है. ऐसे में अब इनका प्रदेश में सर्वे का कार्य किया जा रहा है. प्रदेश में ऐसे प्रवासी व्यक्ति जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित नहीं है, उन्हें 2 महीने मई और जून के लिए प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम गेहूं प्रतिमाह और प्रति परिवार 1 किलो साबुत चना निःशुल्क वितरण किया जाएगा.

ये पढ़ें:Corona ward में ड्यूटी कर राजेश्वरी साहू ने ETV BHARAT से साझा किया अपना अनुभव

गेहूं और साबुत चना का वितरण 15 जून से पहले

रमेश मीणा ने बताया कि प्रवासी व्यक्तियों को प्रदेश में 15 जून से पहले गेहूं एवं साबुत चने का वितरण उचित मूल्य की दुकानों से किया जाएगा. इस कार्य के लिए उचित मूल्य की दुकानों के साथ मैपिंग का कार्य 1 जून, राशन डीलर को गेहूं और चना का आवंटन 2 जून और एफसीआई से गेहूं का उठाव 3 से 8 जून के बीच कर दिया जाएगा.

सर्वे के लिए जनाधार के डेटाबेस का होगा उपयोग

खाद्य मंत्री रमेश मीणा ने बताया कि विशेष श्रेणी के परिवारों का सर्वे के लिए जनाधार के डेटाबेस को काम में लिया जाएगा. जिन प्रवासियों की सूचना फार्म-4 में उपलब्ध है, उनका पुन सर्वे किए जाने की आवश्यकता नहीं होगी. जनाधार के डाटा में से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) में चयनित परिवारों को छोड़कर शेष सभी परिवारों का जिलेवार डाटा उपलब्ध करवाया जा रहा है, ऐसे प्रवासी जो अन्य राज्यों के हैं उनका यहां जनाधार में पंजीयन नहीं होने के कारण डाटा उपलब्ध नहीं है, उनकी सूचना सर्वे के दौरान आधार नंबर के आधार पर मोबाइल ऐप में दर्ज की जाएगी.

ये पढ़ें:JDA में नागरिक सेवा केंद्र के कार्य अब पूरी तरह होंगे ऑनलाइन

बंद हुए उद्योग धंधों में कार्यरत कार्मिकों की श्रेणी

राज्य सरकार ने कोविड-19 से अस्थाई रूप से बंद हुए उद्योग धंधों में कार्यरत कर्मियों को की श्रेणी में हेयर सलून में काम करने वाले, कपड़ा धुलाई और प्रेस वाले कामगार, फुटवेयर मरम्मत और पॉलिश, घरों में साफ-सफाई और खाना बनाने वाले, चौराहों पर सामान बेचने वाले या किसी स्थान पर भोजन पका कर खाने वाले, रिक्शा और ऑटो चलाने वाले, पान की दुकान, रेस्टोरेंट और होटल वेटर, रसोईया, रद्दी बीनने वाले, भवन निर्माण में नियोजित श्रमिक, कोरोना के कारण बंद उद्योग धंधों के श्रमिक, निजी ट्रांसपोर्ट के ड्राइवर, कंडक्टर, ठेला रेहड़ी, स्ट्रीट वेंडर, धार्मिक संस्थाओं में पूजा, इबादत, कर्मकांड और धार्मिक कार्य कराने वाले व्यक्ति, विवाह व निकाह या अन्य धार्मिक कार्य कराने वाले, मैरिज पैलेस, कैटरिंग, सिनेमा हॉल, कोचिंग संस्थानों में सफाई या सहायक, बैंड, ढोल, घोड़ी, गाने बजाने वाले, नगीनों, आभूषण चूड़ियों के काम करने वाले, फर्नीचर, बुक बाइंडर, प्रिंटिंग प्रेस, रंगाई, पुताई, पर्यटन गाइड, कठपुतली खेल दिखाने वाले, ईट भट्टों के श्रमिक, फूल मालाओं वाले, टायर पंचर वाला, पत्तल दोने बनाने वाले, घूमंतु, अर्ध घूमंतु, गाड़िया लोहार, झूले वाले खेल, तमाशा, जादू, करतब दिखाने वाले, लोक कलाकार जैसे कालबालिया, मांगणियार इत्यादि, कुली, हमाल, मिट्टी के बर्तन बनाने वाले अन्य कैटेगरी वालों को शामिल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details