जयपुर.प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने का सिलसिला लगातार जारी है. जयपुर में फंसे उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई गईं. जयपुर से उत्तर प्रदेश बलिया के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई गई. जयपुर स्टेशन से मंगलवार करीब 1440 प्रवासी मजदूरों को ट्रेन में बैठाकर उनके गांव रवाना किया गया.
जयपुर में फंसे इन प्रवासी मजदूरों को उनके गांव भेजने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लिस्ट तैयार की गई है. जिनके मुताबिक मजदूरों को सूचना देकर ट्रेनों से रवाना किया गया है. मजदूरों को ट्रेनों में बैठाते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया. मास्क लगाने पर ही मजदूरों को ट्रेनों के अंदर अनुमति दी गई. साथ ही सभी मजदूरों को सैनिटाइज करने के बाद ही ट्रेनों में बैठाया गया. ट्रेनों में बैठाने से पहले सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई. जयपुर रेलवे स्टेशन से 12, 14, 16 और 18 मई को उत्तर प्रदेश के मजदूरों को भेजने लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं.
पढ़ें-बीकानेर DIG जयनारायण ने किया चूरू का दौरा, कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों और कोविड-19 सेंटरों का लिया जायजा
अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ अशोक कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए ट्रेनों की अनुमति दी गई है. ये ट्रेनें 12 मई से शुरू होकर 18 मई तक चलनी हैं. ये ट्रेनें कुछ विशेष जगह के लिए चलाई जाएंगी और उन विशेष जगह के आस-पास रहने वाले मजदूरों को ही इन ट्रेनों में भेजा जाएगा. अशोक कुमार ने विशेष आग्रह किया है कि जिन मजदूरों को जिला प्रशासन की ओर से फोन या मैसेज किया जाए, केवल वो ही रेलवे स्टेशन आए.