राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में करीब 12 लाख घर लौटे प्रवासी मनरेगा के काम में लगे, सबसे आगे ये 4 जिले - Migrant laborers returned Rajasthan

कोरोना संक्रमण काल में राजस्थान लौटे करीब 12 लाख प्रवासी मनरेगा में लगे हुए हैं. वहीं बीते 1 महीने में 80 हजार नए जॉब कार्ड बने है. जिसमे सबसे ज्यादा प्रवासी भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और उदयपुर से है.

Workers got employment in MNREGA, मजदूरों को मनरेगा में मिला रोजगार
मजदूरों को मनरेगा में मिला रोजगार

By

Published : Jun 6, 2020, 7:38 PM IST

जयपुर.कोरोना के संकट काल में एक ओर जहां लोगों के काम धंधे ठप पड़े हुए है. वहीं दूसरी ओर प्रवासी मजदूर के रोजी रोटी पर संकट खड़ी है. ऐसी स्थिति में मनरेगा लोगों की रोजी रोटी कमाने के नया आसरा बनकर सामने आया है. प्रदेश में रहने वाले गांव, ढाणी के लोग हो या फिर प्रवासी श्रमिक, जिन्हे कोरोना संकट के चलते मजबूरन अपनी रोजी-रोटी छोड़कर अपने गांव वापस लौटना पड़ा है. उन सभी को मनरेगा ने बड़ा सहारा दिया है.

मजदूरों को मनरेगा में मिला रोजगार

पढ़ेंः15 साल से जेल में बंद महिला को पिछले वर्ष मिला स्थायी पैरोल, दो गारंटी के अभाव में नहीं हो सकी रिहा, अब हाईकोर्ट ने व्यक्तिगत बॉन्ड पर रिहा करने के दिए निर्देश

प्रदेश में 5 जून तक 48 लाख 31 हजार 413 लोग मनरेगा में काम कर रहे हैं. जो बीते साल से 15 लाख ज्यादा है. बीते साल 4 जून 2019 को प्रदेश में 32 लाख 98 हजार 638 नरेगा कर्मी कार्यरत थे. ऐसे में करीब 15 लाख जो श्रमिक मनरेगा में बढ़े हैं. उनमें से करीब 12 लाख प्रवासी श्रमिक माने जा रहे हैं. जो वापस कोरोना संकट के चलते राजस्थान लौट आए हैं.

ज्यादातर मजदूर या श्रमिक जो वापस लौटकर मनरेगा में काम कर रहे हैं. उनके जॉब कार्ड पहले से बने हुए थे, लेकिन जिनके जॉब कार्ड नहीं बने थे. उसके लिए भी काम जारी है और अब तक प्रदेश में एक लाख 7 हजार नए जॉब कार्ड बने हैं, जिनमें से 80 हजार जॉब कार्ड तो पिछले 1 महीने में ही जारी हुए हैं.

मतलब साफ है कि यह 80 हजार वह प्रवासी हैं. जिन्होंने पहले नरेगा जॉब कार्ड नहीं बनवाए थे. बीते साल को आधार माना जाए तो ज्यादा प्रवासी मजदूर राजस्थान में भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और उदयपुर से हैं.

पढ़ेंःविशेष लेख : पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2020 में भारत को 168 वां स्थान

जिला जून 2019 जून 2020
भीलवाड़ा 240636 402981
बांसवाड़ा 223190 350807
डूंगरपुर 253011 307336
उदयपुर 259273 133904
अजमेर 175578 253656
झालावाड़ 161892 251294
नागौर 159693 232711
बीकानेर 104817 191319
बाड़मेर 131111 171391
चूरू 101088 132728
चित्तौड़गढ़ 72226 124615
सिरोही 49812 101269
राजसमंद 55306 107430
जालोर 67017 130920
जयपुर 73119 131853
धौलपुर 38025 102934

बाकी बचे प्रदेश के 17 जिलों में भी पिछले साल की तुलना में मनरेगा कर्मियों की संख्या बढ़ी है, लेकिन इन 16 जिलों में संख्या ज्यादा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details