जयपुर.मेट्रो संयुक्त कर्मचारी संघ ने मेट्रो प्रशासन की नीतियों के खिलाफ शुक्रवार को प्रदर्शन कर विरोध दर्ज करवाया. कर्मचारियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस दौरान मेट्रो परिसर में प्रवेश के दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से रोके जाने पर कर्मचारी और पुलिसकर्मियों के बीच कहासुनी भी हुई.
प्रमोशन पॉलिसी लागू करने जैसी मांगों को लेकर मेट्रो कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन वहीं कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विकास क्षत्रिय ने बताया कि कर्मचारियों की तीन मांगों को प्रशासन लगातार नजरअंदाज कर रहा है, जिसे लेकर आज प्रदर्शन किया गया है. उन्होंने बताया कि मेट्रो प्रशासन द्वारा कर्मचारियों के हित के विपरीत किसी भी कर्मचारी वर्ग को पदोन्नति का कोई अवसर प्रदान नहीं किया गया.
जबकि स्थाई कर्मचारियों के भविष्य को अंधकार में डालने के लिए अवशोषण नीति लाई जा रही है. उन्होंने बताया कि एक उपक्रम में राजपत्रित अवकाश के भिन्न-भिन्न नियम बनाकर कर्मचारियों के सामाजिक जीवन को खत्म किया जा रहा है.
पढ़ें- Special: 2 इनामी अपराधियों को खिलाई जेल की हवा, पेंडिंग केसों का किया निस्तारण
ऐसे में यदि कर्मचारियों के हित में प्रशासन की ओर से कोई उचित फैसला नहीं लिया जाता, तो आगामी दिनों में मेट्रो का चक्का जाम किया जाएगा. हालांकि प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों की मांगों को सुनने के लिए वहां कोई भी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद नहीं था. ऐसे में कर्मचारियों ने भविष्य में उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.