जयपुर. मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव के बीच शनिवार को राजधानी सहित प्रदेश भर के कई इलाकों में काले बादल छाए रहे. लेकिन प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज नहीं की गई. बता दें कि शनिवार को ज्यादातर शहरों का तापमान 40 डिग्री या उससे अधिक ही दर्ज किया गया है. प्रदेश में शनिवार को केवल पाली और उदयपुर का तापमान ही 40 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. वहीं राजधानी के तापमान की बात की जाए तो जयपुर के तापमान में 4 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई. जिसके बाद यहां का तापमान बढ़कर 41 डिग्री तक आ गया.
वहीं अजमेर के तापमान की बात की जाए तो अजमेर के तापमान में 1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. जिसके बाद यहां का तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया है. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो, प्रदेश में सर्वाधिक तापमान श्रीगंगानगर जिले में दर्ज किया गया है.
पढ़ेंःराज्यसभा का रणः विधायक दल की बैठक के बाद अपना समर्थन पत्र देगी CPM
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार श्रीगंगानगर जिले में दिन का तापमान 45 डिग्री रहा. इसके साथ ही जैसलमेर में भी तापमान 43 डिग्री, फलोदी और बीकानेर में तापमान 44 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के आंकड़ों की माने तो रात के तापमान में भी उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है और ज्यादातर शहरों में रात का तापमान अभी भी 30 डिग्री के आसपास बना हुआ है.