राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Weather Update : कई शहरों का अधिकतम तापमान 25 से 30 डिग्री तक पहुंचा, 30 जनवरी तक ओलावृष्टि का भी अलर्ट - जयपुर न्यूज

राजस्थान में तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलो में यलो अलर्ट जारी किया है.

jaipur news, yellow alert, राजस्थान मौसम न्यूज, जयपुर न्यूज
मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

By

Published : Jan 27, 2020, 8:38 AM IST

जयपुर. राजस्थान में तेज सर्दी का दौर धीरे-धीरे खत्म होने लगा है. वहीं तापमान में भी लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. प्रदेश के कई शहरों का तापमान 25 से 30 डिग्री के बीच में पहुंच गया. कई शहरों का रात का तापमान अब भी 10 डिग्री के नीचे ही बना हुआ है. मौसम विभाग ने 27 जनवरी से 30 जनवरी तक प्रदेश के कई शहरों में यलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

राजस्थान प्रदेश में तेज कड़ाके की सर्दी का दौर अब कम होने लग गया है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में हर दिन मौसम के अलग रूप देखने को मिल रहे हैं. जहां दिन का पारा 25 से 30 डिग्री के बीच में पहुंच गया है. वहीं रात का तापमान अब भी 10 डिग्री के नीचे ही बना हुआ है. जिसके चलते रात को ठंड बढ़ जाती है. वहीं प्रदेश में बाड़मेर में सबसे ज्यादा तापमान 30.4 डिग्री दर्ज किया गया.

यह भी पढ़ें. JLF 2020: बीजेपी को केवल राहुल गांधी दिखते हैं...और भी मुद्दे हैं : पायलट

जैसलमेर और जोधपुर का तापमान भी 29 डिग्री के ऊपर बना हुआ है. राजधानी जयपुर में भी दिन का तापमान 27 डिग्री तक पहुंच गया है. जिससे आमजन को गर्मी महसूस होने लगी है.

प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान श्रीगंगानगर में 6.5 डिग्री दर्ज किया गया है. रात में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 11.3 डिग्री दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के मुताबिक एक बार फिर तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना भी है.

इन जिलों में जारी की चेतावनी

मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश के कई जिलों में 27 जनवरी से लेकर 30 जनवरी तक के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. जिसके अंतर्गत सीकर, झुंझुनू, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, श्रीगंगानगर, चुरू, हनुमानगढ़ सहित कई जिलों में तेज घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है. साथ ही मेघ गर्जन, वज्रपात और ओलावृष्टि की संभावना भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details