जयपुर. पूरे राजस्थान में इस बार मानसून ने देरी से दस्तक दी थी. ऐसे में अब मानसून जाने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस कड़ी में गुरुवार को भी प्रदेश के कई जिलों में मानसून की मेहरबानी देखने को मिली. गुरुवार सुबह से ही बीकानेर जिले में जमकर बादल बरसे, तो वहीं दूसरी ओर बाड़मेर जिले में भी 2 दिन से बारिश का दौर लगातार जारी है.
बुधवार को बाड़मेर में चने के आकार के ओले भी गिरे. वहीं गुरुवार को जमकर बारिश हुई. बाड़मेर के कई स्कूलों में अवकाश भी घोषित कर दिया गया है. प्रदेश में मौसम के ऐसे अचानक बदलने की वजह से जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है. प्रदेश के मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में मौसम के अचानक बदलने की वजह से आमजन ने अपने घरों से गर्म कपड़े निकालना भी शुरू कर दिया है.