राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में बदला मौसम, 3 दिन में चूरू के तापमान में 14 डिग्री की गिरावट - राजस्थान न्यूज़

राजस्थान में पिछले 3 दिनों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. रविवार अलसुबह भी कई इलाकों में भी बारिश दर्ज की गई है. राजधानी जयपुर में बादल छाए रहे. वहीं, पिछले 3 दिनों में चूरू के तापमान में करीब 14 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट भी देखने को मिली है. मौसम विभाग ने कई शहरों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

Weather in Rajasthan, राजस्थान न्यूज़
राजस्थान में बदला मौसम, येलो अलर्ट जारी

By

Published : May 31, 2020, 8:17 PM IST

जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही नौतपा भी 25 मई से शुरू हो गया है. लेकिन, नौतपा के बाद अब प्रदेश में 3 दिन से बार-बार मौसम अपना रुख बदल रहा है. प्रदेश में बीते 3 दिनों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. रविवार अलसुबह भी कई इलाकों में भी बारिश दर्ज की गई है. राजधानी रविवार जयपुर में भी सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और उमस का दौर भी जारी रहा.

राजस्थान में बदला मौसम, येलो अलर्ट जारी

प्रदेश में हुई बारिश की वजह से उमस का दौर शुरू हुआ है. लगातार तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. जहां 4 दिन पहले तक प्रदेश में दिन का तापमान करीब 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था और दुनिया में सबसे गर्म शहर चूरु बन गया था. वहीं, अब चूरू में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आस-पास आ गया है. इस तरह पिछले 3 दिनों में चूरू के तापमान में करीब 14 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट भी देखने को मिली है.

जयपुर में भी रविवार को मई का दूसरा सबसे ठंड दिन दर्ज किया गया है. जयपुर में पारा 35.2 डिग्री सेल्सियस के आस-पास आ गया. इससे पहले 6 मई को भी तापमान में कमी दर्ज की गई थी. बता दें कि रविवार को 3 शहरों को छोड़कर प्रदेश में किसी भी शहर में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज नहीं किया गया है.

पढ़ें:कोरोना पर डूंगरपुर की सबसे बड़ी जीत, एक दिन में 73 मरीज डिस्चार्ज

मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को राजधानी जयपुर में दिन के तापमान में 5.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, सर्वाधिक तापमान कोटा में दर्ज किया गया है. रविवार को कोटा में दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रात के तापमान में भी लगातार गिरावट हो रही है और ज्यादातर शहरों में तापमान गिरकर 25 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया है.

शनिवार रात सिर्फ पाली में ही तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है. माना जा रहा है कि प्रदेश के मौसम में 4 जून तक उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. इसके साथ ही मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, जालोर और जोधपुर में भी येलो अलर्ट जारी कर हल्की से मध्यम बारिश होने की चेतावनी जारी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details