जयपुर. प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही नौतपा भी 25 मई से शुरू हो गया है. लेकिन, नौतपा के बाद अब प्रदेश में 3 दिन से बार-बार मौसम अपना रुख बदल रहा है. प्रदेश में बीते 3 दिनों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है. रविवार अलसुबह भी कई इलाकों में भी बारिश दर्ज की गई है. राजधानी रविवार जयपुर में भी सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और उमस का दौर भी जारी रहा.
प्रदेश में हुई बारिश की वजह से उमस का दौर शुरू हुआ है. लगातार तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. जहां 4 दिन पहले तक प्रदेश में दिन का तापमान करीब 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था और दुनिया में सबसे गर्म शहर चूरु बन गया था. वहीं, अब चूरू में तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आस-पास आ गया है. इस तरह पिछले 3 दिनों में चूरू के तापमान में करीब 14 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट भी देखने को मिली है.
जयपुर में भी रविवार को मई का दूसरा सबसे ठंड दिन दर्ज किया गया है. जयपुर में पारा 35.2 डिग्री सेल्सियस के आस-पास आ गया. इससे पहले 6 मई को भी तापमान में कमी दर्ज की गई थी. बता दें कि रविवार को 3 शहरों को छोड़कर प्रदेश में किसी भी शहर में दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज नहीं किया गया है.