जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही मौसम अपना रुख बार-बार बदल रहा है. वहीं सूर्यदेव के तीखे तेवर के आगे आमजन के पसीने छूट रहे हैं. लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर के तापमान की आज बात की जाए तो ज्यादातर शहरों के दिन के तापमान में एक से दो डिग्री तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं बीते कुछ दिनों से जहां तापमान 40 डिग्री के नीचे बना हुआ था, तो आज ज्यादातर शहरों में तापमान बढ़कर 40 डिग्री से 43 डिग्री के बीच पहुंच गया है, जिससे एक बार फिर आमजन को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.
राजधानी जयपुर में आज तापमान की बात की जाए तो आज राजधानी जयपुर का तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान बढ़कर 40 डिग्री के बाद दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार आज प्रदेश में सर्वाधिक तापमान करौली में दर्ज किया गया है. करौली में आज दिन का तापमान 43.8 डिग्री दर्ज किया गया है. बता दें कि बीते 2 दिनों से प्रदेश में करौली सबसे गर्म जिला साबित हो रहा है. बता दें कि मौसम विभाग के द्वारा 2 दिन पूर्व ही 6 मई को प्रदेश के कई जिलों के अंतर्गत ने पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव को लेकर चेतावनी जारी की गई थी.