जयपुर.राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में मौसम अपना रुख बार-बार बदल रहा है. प्रदेश में कभी सूर्य देव के तीखे तेवर का आम जन को सामना करना पड़ता है. तो कभी तेज हवाओं के चलते हल्की बूंदाबांदी से तापमान से आमजन को राहत भी मिलती है. लेकिन बीते 48 घंटों की बात की जाए तो बीते 48 घंटों से राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर में एक बार फिर सूर्य देव के तीखे तेवर का आम जन को सामना करना पड़ा और गर्मी ने आमजन के पसीने छुड़ा दिए. ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान बढ़कर एक बार फिर 42 डिग्री के ऊपर तक पहुंच गया है.
बता दें 2 दिन पहले तक राजधानी जयपुर में ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के नीचे बना हुआ था. लेकिन आज राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर का तापमान 42 डिग्री से ऊपर पहुंच गया. राजधानी जयपुर के तापमान की बात की जाए तो आज राजधानी जयपुर में दिन का तापमान 41 पॉइंट 4 डिग्री दर्ज किया गया है. प्रदेश में आज किसी भी शहर में दिन का तापमान 40 डिग्री से नीचे दर्ज नहीं किया गया. वहीं सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो आज सर्वाधिक तापमान करौली में दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार करौली में आज दिन का तापमान 43 पॉइंट 8 डिग्री दर्ज किया गया है. बता दें कि प्रदेश में गर्मी का कहर आमजन को सताने लगा है. इसके साथ ही तापमान लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रात के तापमान की बात की जाए तो ज्यादा उचित शहरों में रात का तापमान 30 डिग्री के आसपास ही बना हुआ है. बीती रात सर्वाधिक तापमान पाली में 32 डिग्री दर्ज किया गया है.