जयपुर. राजस्थान में आने वाले कुछ दिन कड़ाके की ठंड का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने शीतलहर चलने की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक हिमालयी हवाओं का रुख मैदानी इलाकों की तरफ रहने के कारण प्रदेश के तापमान में गिरावट आएगी.
गिरते तापमान के चलते मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट बता दें कि बीते दिनों दिन-रात का तापमान बढ़ने से लोगों को कड़ाके की सर्दी से कुछ राहत मिली थी. गुजरे हुए 10 दिनों की अगर बात की जाए तो इस दौरान दिन के तापमान में 4 से 5 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई थी. लेकिन रविवार की रात एक बार फिर प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. 2 शहरों का रात का तापमान भी माइनस में दर्ज किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार रविवार की रात माउंट आबू में -2 डिग्री और चूरू में 0.6 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, मौसम विभाग के निदेशक राधेशायम शर्मा की माने तो 29, 3प, और 31 दिसम्बर को तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है.
इसके साथ ही विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. शीतलहर की चेतावनी भी जारी की गई है. वहीं, राधेश्याम का कहना है कि पश्चिमी के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
पढ़ें-जयपुर : शिक्षा मंत्री के बयान से प्रदेश में गर्माया माहौल, निजी शिक्षकों ने निकाली विशाल रैली
प्रदेश में दिखने लगा पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव
- प्रदेश में रात के तापमान में भारी गिरावट
- प्रदेश के कई जिलों में 4 से 5 डिग्री तक गिरा तापमान
- रविवार की रात माउंट आबू में -2 तो चुरू में 0.6 डिग्री दर्ज हुआ तापमान
- आगामी दिनों को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
- 28, 29, 30 और 31 दिसंबर को लेकर किया अलर्ट
- प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट
- 28, 29, 30 दिसंबर को लेकर किया ऑरेंज अलर्ट
- 31 दिसंबर को प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट
- 28, 29, 30 दिसंबर को आधा दर्जन जिलों में अलर्ट
प्रदेश के मौसम को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर कहा कि मौसम विभाग ने राजस्थान के लिए शीतलहर को लेकर ऑरेन्ज और यलो अलर्ट जारी किया है. इसे देखते हुए सभी से अधिकाधिक सावधानी बरतने का आग्रह है. कोरोना महामारी के इस समय में बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता है. कृपया हैल्थ प्रोटोकॉल्स की पालना करें और कोई लापरवाही न बरतें.