राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजधानी में तेज शीत लहर का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - जयपुर का मौसम

राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. शुक्रवार की सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे और तेज शीतलहर का कहर आम जन को झेलना पड़ा. वहीं मावठ के खत्म होने के बाद राजधानी जयपुर के अंतर्गत बारिश का दौर तो थमा लेकिन शीतलहर के चलते हाड़ कपाने वाली सर्दी का दौर भी शुरू हो गया.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें,Latest hindi news of Rajasthan
जयपुर में मौसम को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी

By

Published : Jan 8, 2021, 5:26 PM IST

जयपुर. राजस्थान प्रदेश के तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही राजधानी जयपुर में शुक्रवार की सुबह से घना कोहरा छाया रहा और वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा.

बता दें कि शुक्रवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे. वहीं तेज शीतलहर का कहर भी आम जन को झेलना पड़ा. मावठ के खत्म होने के बाद राजधानी के अंतर्गत बारिश का दौर तो थमा, लेकिन शीतलहर के चलते हाड़ कपाने वाली सर्दी का दौर भी शुरू हो गया.

जयपुर में मौसम को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी

राजस्थान मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा की मानें तो आज एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आगामी 24 घंटे तक प्रदेश के पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं पर मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि होने की संभावना भी जताई गई है. इसके साथ ही 9 जनवरी को कुछ स्थानों पर घना कोहरा, उत्तरी भागों में कहीं-कहीं शीत दिन की संभावना भी मौसम विभाग की ओर से जताई गई है.

राधेश्याम शर्मा ने बताया कि इन संभाग के अलावा प्रदेश के अन्य संभागों के अंतर्गत मौसम शुष्क बना रहेगा. राधेश्याम शर्मा का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर शनिवार को भी कोटा संभाग के अंतर्गत देखने को मिलेगा. कोटा संभाग में घना कोहरा और काले बादल छाए रहने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है.

पढ़ें-राजस्थान निकाय चुनाव : PCC चीफ डोटासरा समेत 7 मंत्रियों और 23 विधायकों की साख दांव पर...

शर्मा ने कहा कि 10 जनवरी के बाद एक बार फिर प्रदेश में मौसम शुष्क बन जाएगा और इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट भी दर्ज की जा सकती है. वहीं, 11 और 12 जनवरी को लेकर भी मौसम विभाग की ओर से चित्रहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. शर्मा ने कहा कि 11 और 12 जनवरी को राजधानी जयपुर सहित प्रदेश भर के कई जिलों के अंतर्गत तापमान में 4 से 5 डिग्री की कमी होगी और न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details