जयपुर.प्रदेश में धीरे आगाज करने वाला मानसून, प्रदेश पर ऐसा मेहरबान हुआ कि पिछले साल की तुलना में इस बार 700 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हुई. अब तक प्रदेश में 719.20 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. जो औसत से 41 प्रतिशत फीसदी ज्यादा है. मौसम विभाग का मानना है कि पहले मानसून 20 सितंबर तक साक्रिय रहता था. लेकिन इस बार मानसून अभी चार से 5 दिन और सक्रिय रहेगा.
वहीं साल 1990 से लेकर अब तक की बात की जाए तो 1996 और 2011 में बारिश ने 700 मिली मीटर के आंकड़े को पार किया था. लेकिन इस बार मानसून ने अपना वही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से प्रदेश के पूर्वी राजस्थान में 21 सितंबर तक बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर और उदयपुर में बारिश की संभावना भी जताई है.
प्रतापगढ़ में इस साल हुई 1500 मीटर के पास बारिश