राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में बदला मौसम का मिजाज....मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - changed weather in Jaipur

जयपुर सहित प्रदेश भर में मौसम का मिजाज बार-बार बदल रहा है. जहां रविवार सुबह से ही हल्की हवाओं का दौर देखने को मिल रहा है. जिसको देखते हुए मौसम विभाग की ओर से 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

jaipurt latest news  rajasthan latest news
जयपुर में बदला मौसम का मिजाज

By

Published : May 23, 2021, 7:49 PM IST

जयपुर.राजधानी सहित प्रदेश भर में मौसम बदल रहा है. कहीं पर आंधी के साथ बारिश तो कहीं पर ठंडी हवाओं के साथ मौसम सुहाना बना हुआ है. इसी के तहत जयपुर की बात की जाए तो राजधानी में रविवार सुबह से ही हल्की हवाओं का दौर देखने को मिला है.

जयपुर में बदला मौसम का मिजाज

बता दें कि मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते मौसम में बदलाव होने को लेकर दो दिन पहले ही चेतावनी जारी की गई थी. इसके साथ ही आज सुबह से प्रदेश भर में मौसम सुहावना बना हुआ है.

इसके अलावा नागौर में सुबह हल्की बारिश हुई. साथ ही कई जगह पर ओले भी गिरे. इसके अलावा अलवर में आंधी चली तो बीकानेर और अजमेर में बादलों का जमावड़ा रहा है. जयपुर में ठंडी हवाओं के साथ धूप भी खिली, उदयपुर में आसमान साफ रहा और सामान्य दिनों की तरह धूप रही. वहीं, मौसम विभाग ने रविवार को भी 13 जिलों में आंधी और बारिश होने की संभावना जताई है. बांसवाड़ा की बात की जाए तो बांसवाड़ा में भी बादल छाए रहे. जहां हवा 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली.

पढ़ें:इंदिरा रसोई में निशुल्क भोजन नहीं खिलाने वालों को लाइसेंस निरस्त की चेतावनी

ऐसा ही डूंगरपुर में भी देखने को मिला. साथ ही सीकर में दिन में तेज धूप निकली. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में आंधी में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. 24 मई को पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी राजस्थान से 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी और बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही राजस्थान में बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर, जोधपुर, जैसलमेर, नागौर, उदयपुर, जयपुर, अलवर, सीकर, अजमेर, भीलवाड़ा और टोंक में मेघ गर्जन के साथ 40 किलोमीटर रफ्तार से धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश होने की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details