जयपुर. प्रदेश में जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू हुए मानसून के बाद से ही अच्छी बारिश देखने को मिली. जिससे प्रदेश भर में उससे ज्यादा बारिश भी हो चुकी है. पिछले 7 दिनों से जयपुर में बूंदाबांदी की लुका छुपी भी लगातार जारी है. हल्की बूंदाबांदी के अलावा पिछले 7 दिनों में कहीं पर अच्छी बारिश देखने को नहीं मिल रही थी. जहां गुरुवार को राजधानी जयपुर में बारिश हुई थी, तो वहीं शुक्रवार को बारिश एक बार फिर से थम गई.
वहीं आमजन को उमस और गर्मी का सामना भी करना पड़ा. बात की जाये उदयपुर की तो यहां भी लगातार अच्छी बारिश देखने को मिल रही है. यहां पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते अब रूपसागर के दो गेट भी 1 फीट तक खोल दिए गए हैं. जिससे पानी की आवक अब और तेज हो गई है. वहीं प्रदेशभर के आधे से ज्यादा बांध लबालब है, तो बाकी बांधों में पानी की आवक शुरू है.