राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में फिर हल्की बारिश का दौर, 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट - 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

प्रदेश में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है. पिछले कुछ दिनों से बारिश की लुकाछिपी लगातार जारी है. ऐसे में मौसम विभाग ने एक बार फिर प्रदेश में आगामी 24 घंटों को लेकर पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश होने के अलर्ट भी जारी किया हुआ है. वहीं शुक्रवार के दिन जयपुर में बादलों की लुकाछिपी तो जारी रही लेकिन बारिश नहीं हो पाई.

7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट , rain alert in rajasthan

By

Published : Aug 31, 2019, 8:45 AM IST

जयपुर. प्रदेश में जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू हुए मानसून के बाद से ही अच्छी बारिश देखने को मिली. जिससे प्रदेश भर में उससे ज्यादा बारिश भी हो चुकी है. पिछले 7 दिनों से जयपुर में बूंदाबांदी की लुका छुपी भी लगातार जारी है. हल्की बूंदाबांदी के अलावा पिछले 7 दिनों में कहीं पर अच्छी बारिश देखने को नहीं मिल रही थी. जहां गुरुवार को राजधानी जयपुर में बारिश हुई थी, तो वहीं शुक्रवार को बारिश एक बार फिर से थम गई.

मौसम विभाग ने जारी किया राजस्थान के इन 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

वहीं आमजन को उमस और गर्मी का सामना भी करना पड़ा. बात की जाये उदयपुर की तो यहां भी लगातार अच्छी बारिश देखने को मिल रही है. यहां पिछले कई दिनों से बारिश का दौर जारी है. जिसके चलते अब रूपसागर के दो गेट भी 1 फीट तक खोल दिए गए हैं. जिससे पानी की आवक अब और तेज हो गई है. वहीं प्रदेशभर के आधे से ज्यादा बांध लबालब है, तो बाकी बांधों में पानी की आवक शुरू है.

पढ़ें- राजस्थान में 1 लाख से अधिक राजनीतिक नियुक्तियां करेगी कांग्रेस, बसपा और निर्दलियों को जल्द मिल सकती है नई जिम्मेदारी

मौसम विभाग की मानें तो विभाग की ओर से प्रदेश के पूर्वी राजस्थान में एक बार फिर आगामी 24 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है. जिसके अंतर्गत जयपुर, अजमेर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़, सहित कई जिले प्रभावित भी होते हैं. मौसम विभाग की मानें तो बाकी और से प्रदेश में 15 सितंबर तक मानसून सक्रिय रहने की बात भी कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details