राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेशवासियों के लिए DGP राजस्थान का संदेश - independence of india

15 अगस्त 2020 से भारत अपनी आजादी के 73 साल पूरे कर रहा है. देश में स्वतंत्रता का जश्न मनाने के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. हालांकि, इस साल कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते सामूहिक कार्यक्रम नहीं हो सकेंगे. इसी कड़ी में प्रदेश के डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने वीडियो के जरिए प्रदेशवासियों के नाम संदेश जारी किया.

डीजीपी भूपेंद्र सिंह  कोरोना वायरस महामारी  भारत की आजादी  स्वतंत्रता दिवस पर संदेश  jaipur news  rajasthan news  etv bharat news  73rd independence day  DGP bhupendra singh  corona virus epidemic  independence of india
DGP भूपेंद्र सिंह का प्रदेशवासियों के नाम संदेश

By

Published : Aug 14, 2020, 9:11 PM IST

जयपुर.स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राजस्थान पुलिस के मुखिया डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने सभी को शुभकामनाएं दी हैं. पुलिस महानिदेशक ने अपने वीडियो संदेश में कोरोना महामारी का जिक्र करते हुए इस बार के स्वतंत्रता दिवस को अलग बताया है. साथ ही प्रदेशवासियों को सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की.

DGP भूपेंद्र सिंह का प्रदेशवासियों के नाम संदेश

पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने कहा कि, पूरा विश्व स्वास्थ्य संबधित आपदा से ग्रस्त है, जिसके चलते लोगों की आजीविका और जीवन पर संकट है. उसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार और स्वास्थ्य महकमे ने कई निर्देश भी जारी किए हैं. ऐसे में स्वतंत्रता दिवस के उल्लास को मानते समय अनुशासन के साथ-साथ सभी एडवाजरी का पालन करेंगे. ताकि सभी कोरोना से भी सुरक्षित रहें.

यह भी पढ़ेंःराज्यपाल, मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं

साथ ही साथ डीजीपी ने अपील करते हुए कहा कि, सभी ट्रैफिक नियमों के साथ अन्य सभी अनुशासन बनाए रखने के निर्देश हैं. उन सभी की पालना करेंगे और अपनी सुरक्षा करेंगे. बता दें कि, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय राजस्थान में शनिवार सुबह 8.05 बजे ध्वजारोहण होगा, जिसमें पुलिस महानिदेशक भूपिंदर सिंह ध्वजारोहण करेंगे. साथ ही सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details