जयपुर.दशहरा पर्व के अवसर पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की निर्भय स्क्वॉड टीम ने एक अनोखा संदेश दिया है. निर्भया स्क्वॉड टीम ने जन जन को संदेश दिया है कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का त्यौहार है. रोज एक बुराई हटाओ और रोज दशहरा मनाओ. सभी मिलकर अपने घरों में ही दशहरे का त्यौहार मनाए. पटाखे नहीं जलाएं और प्रदूषण नहीं फैलाएं.
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वॉड की नोडल अधिकारी एवं एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा ने कहा कि कोरोना रूपी रावण को मारने के लिए स्क्वॉड राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान का रूप धरा गया और सभी को यही संदेश दिया है कि देश को अगर कोरोना से बचाना है, तो मास्क जरूर लगाना है. सामाजिक दूरी अपनानी है, कोरोना को भगाना है, इस साल रावण कोरोना के रूप में आया है, इसलिए रावण को जलाएंगे पटाखों को नहीं. कोरोना से पीड़ित मरीजों का विशेष ध्यान रखेंगे यही हमारे विजयदशमी का संकल्प होगा.