जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट जयपुर और मुस्कान फाउंडेशन फॉर रोड सेफ्टी के लिए कोरोना से बचाव के लिये नुक्कड़ नाटक का मंचन कर जागरूकता का संदेश दिया गया. वहीं यह नाटक-नुक्कड़ एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा के नेतृत्व में किया गया. जिसमें सड़क सुरक्षा के लिए भी संदेश दिया गया.
इस मौके पर निर्भया स्क्वॉयड टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीणा ने बताया कि मुस्कान फाउंडेशन फॉर रोड़ सेफ्टी के रंगकर्मियों की ओर से बडी चौपड़ और गौरव टावर पर नुक्कड़-नाटक का मंचन किया गया.
नुक्कड़-नाटक के माध्यम से कोरोना से बचाव और सड़क सुरक्षा का दिया गया संदेश इसमे रंगकर्मियों ने आमजन को तेजगति से वाहन नहीं चलाने का संदेश दिया. साथ ही वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने, हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने, लाल बत्ती क्रॉस नहीं करने का भी संदेश दिया गया. वहीं इस मंचन में शराब पीकर वाहन नहीं चलाने व सड़क सुरक्षा के बारे में लोगों को जागरूक किया गया.
साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क पहनने, बार-बार साबुन से हाथ धोने, आपस में सामाजिक दूरी बनाए रखने, भीड़भाड वाली जगह पर नहीं जाने के लिए बताया गया. वहीं सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइन का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया. मुस्कान संस्था की प्रतिनिधि नेहा खुल्लर ने बताया कि रंगकर्मी राजू कुमार की ओर से लिखित व निर्देशित इस नुक्कड़ नाटक में मुस्कान के वालंटियर्स ने अपने अभिनय से आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में अवगत कराया.
पढ़ें:राजस्थान में तीसरे मोर्चे का भविष्य नहीं, फिर भी पायलट भर सकते हैं हुंकार!
इस मौके पर पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वॉयड की टीम ने भी स्लोगन पट्टिकाओं के जरिए कोरोना से बचाव के लिए संदेश दिया. निर्भया स्क्वॉयड टीम ने जयपुर शहर में फ्लैग मार्च कर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया. इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
बता दें कि एडिशनल डीसीपी सुनीता मीणा के नेतृत्व में निर्भय स्क्वॉयड टीम लॉक डाउन शुरू होने के साथ से ही लगातार शहर में फ्लैग मार्च कर लोगों को जागरूक कर रही है. वहीं कोरोना काल में पुलिस ने आमजन और जरूरतमंदों की भी काफी सहायता की है. महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए भी पुलिस ने कई अहम कार्य किए हैं.