जयपुर.गहलोत सरकार ने जनजाति क्षेत्रीय विकास (Tribal Regional Development) विभाग द्वारा संचालित खेल छात्रावासों में पूरक पोषाहार उपलब्ध कराने के लिए भोजन सामग्री के खर्च और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित महिला सदनों में मेस व्यय में वृद्धि करने का निर्णय लिया है. प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने इसके लिए संबंधित विभागों के प्रस्तावों का अनुमोदन कर दिया है.
प्रस्तावों के अनुसार, टीएडी विभाग द्वारा संचालित 13 खेल छात्रावासों में खिलाड़ियों को भोजन के अतिरिक्त सप्लीमेंन्ट्री फूड उपलब्ध कराया जाना है. आहार विशेषज्ञों की राय है कि प्रत्येक खिलाड़ी को 500 ग्राम पूरक आहार दिया जाना आवश्यक है. इसलिए भोजन सामग्री पर व्यय की राशि 2,400 रुपए प्रतिमाह से 200 रुपए बढ़ाकर 2,600 रुपए प्रतिमाह करने की स्वीकृति दी गई है.