जयपुर.प्रदेश में लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. बदमाश आए दिन चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देने में लगे हैं. ऐसा ही एक मामला जयपुर के माणक चौक थाना इलाके में सामने आया है. जहां पर बदमाशों ने दुकान में रखे एक व्यापारी के 2 लाख नगदी से भरा बैग पलक झपकते ही गायब कर दिया.
बता दें कि जयपुर के तुंगा निवासी पीड़ित मनोज कुमार खंडेलवाल ने माणक चौक थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित की तुंगा में दुकान है और दुकान का सामान लेने के लिए तुंगा से 2 लाख रुपये नगदी लेकर जयपुर आया था. व्यापारी बड़ी चौपड़ पर एक दुकान में सामान खरीद रहा था. इस दौरान बैग को टेबल पर रख दिया. पलक झपकते ही अज्ञात बदमाशों ने बैग चोरी कर लिया. पीड़ित की नजर टेबल पर पड़ी तो बैग गायब मिला. पीड़ित ने इधर-उधर तलाशा लेकिन बदमाश बैग लेकर फरार हो चुके थे.