राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना का असर बकरा मंडी पर भी, व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर व्यापारी बेच रहे बकरे - बकरीद का त्यौहार

देश में फैले कोरोना संक्रमण के कारण सरकार ने लॉकडाउन लगाया है. जिसका असर अब ईद पर भी दिखाई दे रहा है. ईद के समय लोगों के लिए बकरा मंडी लगती है, लेकिन इस साल कोरोना के कारण बकरा मंडी नहीं लग पाएगी. जिसको देखते हुए जयपुर में व्यापारियों ने अब बकरों की खरीद फरोख्त के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाए हैं.

rajasthan news, जयपुर न्यूज
व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए व्यापारी बेच रहे बकरे

By

Published : Jul 23, 2020, 7:13 AM IST

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना की जद में हर तबका आ रहा है. व्यापारी भी इससे अछूते नहीं है. कोरोना का असर अब ईद पर लगने वाली बकरा मंडी पर भी नजर आ रहा है. जो लोग हर साल जानवरों की अच्छी परवरिश कर ईद के लिए बकरे तैयार करते हैं उन पर भी कोरोना वायरस का असर साफ दिखाई दे रहा है. कोरोना के कारण बकरा मंडी लगने की संभावना भी नजर नहीं आ रही है. ऐसे में बकरे बेचने वाले व्यापारी ऑनलाइन बकरा बेच रहे हैं.

व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए व्यापारी बेच रहे बकरे

कोरोना के कारण प्रदेश की राजधानी जयपुर में अब ऑनलाइन बकरा मंडी लग रही है. लोग ऑनलाइन ही जानवरों की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं. जयपुर के कुछ इलाकों में युवाओं ने अपनी तरफ से व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाए हैं और ग्रुप में नए-नए नस्ल के जानवरों की तस्वीर डाल कर अपना व्यापार कर रहे हैं.

वीडियो कॉन्फेन्सिंग के जरिए होती है बात

व्हाट्सएप ग्रुप में जानवर की कीमत भी लिखी जाती है. उसके बाद व्हाट्सएप ग्रुप पर ही जानवरों की खरीद-फरोख्त शुरू हो जाती है. जयपुर में जानवरों की खरीद-फरोख्त करने वाले इकराम खान ने बताया कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के कारण बकरा मंडी नहीं लग पाएगी. इसलिए हमारी तरफ से सोशल मीडिया पर अलग-अलग ग्रुप बनाए गए हैं. ग्रुप में जानवरों के बारे में सभी जानकारियां डाली जाती है वीडियो कॉलिंग के जरिए लोगों को बात बताई जाती है और जो जानवर वो खरीदना चाहते हैं उसको भी दिखा दिया जाता है.

पढ़ें-राजस्थान आवासन मंडल ने एक ही दिन में अर्जित किया 93 करोड़ 42 लाख रुपये का राजस्व

अकरम अकरम खान ने बताया कि कोरोना का असर बकरों के दामों पर भी पड़ा है, जानवरों की कीमत काफी कम रखी गई है. लोग गांव और शहरों से कुछ जानवर लेकर आते हैं और उन्हें ऑनलाइन बेचकर अपना गुजारा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details