जयपुर.राजधानी के विद्याधर नगर थाना इलाके में एक मानसिक विक्षिप्त युवक के साथ मारपीट कर उसे निर्वस्त्र कर घुमाने और वीडियो बनाने का मामला सामने (Mentally deranged youth assaulted in Jaipur) आया है. इस संबंध में पीड़ित युवक की बहन ने विद्याधर नगर थाने में 19 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करवाई है.
शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि 26 वर्षीय पीड़ित मानसिक रूप से अस्वस्थ है, जिसका फायदा उठाकर राजीव नगर कच्ची बस्ती में रहने वाले नामजद लोग पीड़ित को घर के पास स्थित नाले पर ले गए. जहां ले जाकर आरोपियों ने पीड़ित के साथ मारपीट की जिससे पीड़ित के शरीर पर अनेक जगह गंभीर चोट आई है और फ्रेक्चर भी हुआ ह. मारपीट करने के बाद आरोपियों ने पीड़ित को निर्वस्त्र कर कच्ची बस्ती में घुमाया और उसका वीडियो भी बनाया. जब इस बात की सूचना पीड़ित की बहन को लगी और वह मौके पर पहुंची तो उसके साथ भी आरोपियों ने मारपीट करने की कोशिश की.