जयपुर.हरमाड़ा क्षेत्र से शुक्रवार को मानसिक रूप से विक्षिप्त एक महिला ने टंकी से कूदकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने हरमाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस को पड़ताल के दौरान पता चला कि टंकी खुले में होने के कारण महिला ऊपर चढ़ गई और छलांग लगा ली.
जानकारी के मुतीबिक हरमाड़ा थाना इलाके के रघुनाथपुरा गांव में कुछ ग्रामीणों को जलदाय विभाग की पानी की टंकी के पास जोर की आवाज आई, उन्होंने देखा वहां एक महिला जमीन पर गिरी पड़ी है. इस पर उन्होंने और लोगों को बुलाया. जिन्होंने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी.