जयपुर.राजधानी में ट्रैफिक पुलिस की ओर से 22 मई से 28 मई तक माहवारी स्वच्छता सप्ताह मनाया जा रहा है. माहवारी स्वच्छता सप्ताह के तहत शनिवार को ट्रैफिक पुलिस की ओर से जरूरतमंद महिलाओं को निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन और मास्क वितरित किए गए.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश की टीम ने शनिवार को बंजारा कच्ची बस्ती रोशन फार्म के पास जरूरतमन्द महिलाओं को निःशुल्क सेनेटरी पैड और मास्क का वितरण किया. इस दौरान महिलाओं और बच्चियों को माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया. सहायक पुलिस आयुक्त पश्चिम सेठाराम, पुलिस निरीक्षक विजय सिंह, उपनिरीक्षक यातायात इंद्रा अहलावत और यातायात पुलिस कर्मियों ने सोशल डिस्टेंस की पालना कराते हुए सेनेटरी नैपकिन और मास्क का वितरण किया.
पढ़ेंःबांसवाड़ा में नहीं खुलेंगे शॉपिंग मॉल
महावारी स्वच्छता सप्ताह के तहत प्रतिदिन चिन्हित स्थानो पर जरूरतमंद महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन और मास्क का वितरण किया जाएगा. एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक राहुल प्रकाश ने शुक्रवार को महिला मजदूरों को सेनेटरी नैपकिन बांटकर महावारी स्वच्छता सप्ताह की शुरुआत की थी.