राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर : पौन्ड्रिक पार्क में पार्किंग बनाने के काम को रोकने के लिए स्मार्ट सिटी सीईओ को ज्ञापन....बीजेपी ने दी आंदोलन की चेतावनी - Memorandum to Jaipur Smart City CEO

पौन्ड्रिक पार्क में प्रस्तावित अंडरग्राउंड पार्किंग बनाने के कार्य को रुकवाने के लिए विधायक कालीचरण सराफ और पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक के नेतृत्व में क्षेत्रीय पार्षदों और स्थानीय लोगों ने स्मार्ट सिटी सीईओ को ज्ञापन सौंपा. यहां पार्क की जगह पार्किंग बनाने के विरोध में आंदोलन की चेतावनी भी दी.

जयपुर स्मार्ट सिटी सीईओ को ज्ञापन,  जयपुर पौंड्रिक पार्क बीजेपी ने दी आंदोलन की चेतावनी,  Proposed Underground Parking at Jaipur Pondric Park,  Parking at Jaipur Pondric Park  Memorandum to Jaipur Smart City CEO
बीजेपी ने दी आंदोलन की चेतावनी

By

Published : Jan 25, 2021, 9:25 PM IST

जयपुर.परकोटे के पौन्ड्रिक पार्क में पार्किंग बनाए जाने का विरोध जारी है. सोमवार को स्थानीय लोगों ने विधायक कालीचरण सराफ और पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक के नेतृत्व में स्मार्ट सिटी सीईओ लोक बंधु को ज्ञापन सौंपा. साथ ही पार्किंग के काम के लिए काटे जा रहे पेड़ पौधों को लेकर के भी विरोध दर्ज कराया गया.

पौन्ड्रिक पार्क में पार्किंग बनाने का विरोध, बीजेपी ने दिया ज्ञापन

विधायक कालीचरण सराफ ने कहा कि क्षेत्र में कुछ ही दूरी पर चौगान स्टेडियम की भूमिगत पार्किंग बनी हुई है. उसका भी ठीक से उपयोग नहीं हो पा रहा. ऐसे में पार्किंग बनाने का क्या औचित्य है. परकोटे में वैसे ही पार्कों की कमी है. लाखों लोगों के बीच एक ही पार्क है. उन्होंने सवाल खड़े करते हुए पूछा कि आखिर यहां पार्किंग बनाने के पीछे किसका इंटरेस्ट है.

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि पार्क में पार्किंग नहीं बनाई जाएगी और यदि काम नहीं रोका जाता तो बीजेपी आंदोलन करेगी. वहीं पूर्व विधायक सुरेंद्र पारीक ने कहा कि कोर्ट के निर्देश है कि पार्क की जमीन और कोई निर्माण नहीं किया जा सकता. लेकिन यहां पार्किंग का निर्माण कोर्ट के आदेशों की अवमानना भी है.

पढ़ें- 37 साल पहले से नियमित मानकर पेंशन परिलाभ देने के आदेश

उधर, स्मार्ट सिटी सीईओ लोकबंधु ने कहा कि ये प्रोजेक्ट बोर्ड से अप्रूव हुआ है. पार्किंग बनने के बाद पार्क का उसी रूप में निर्माण किया जाएगा. उन्होंने तर्क दिया कि ये पार्किंग यहां बनने वाले सामुदायिक भवन और तालकटोरा को ध्यान में रखते हुए बनाई जा रही है और यदि यहां पार्किंग की व्यवस्था नहीं की जाती, तो लोग सड़कों पर पार्किंग करेंगे. यहां नियम कानून सभी को ध्यान में रखते हुए पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है. जहां तक पेड़ों की बात है, तो यहां से कुछ पेड़ शिफ्ट किए जाएंगे.

आपको बता दें कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करीब 16.83 करोड़ की लागत से यहां पार्किंग और कम्युनिटी हॉल बनाया जा रहा है. जिसका पहले स्थानीय लोग विरोध कर रहे थे, वहीं अब बीजेपी भी विरोध में उतर आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details