राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

चाकसू: रिक्त पदों पर अधिकारी नियुक्त करने की मांग को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन - नगर महामंत्री विनोद राजोरिया

जयपुर के चाकसू कस्बे में लम्बे समय से कई विभागों में कई प्रशासनिक पद रिक्त चल रहे हैं. जिसपर नियुक्ति की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jaipur news, rajasthan news
अधिकारी नियुक्त करने की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jul 7, 2020, 10:19 PM IST

चाकसू (जयपुर) .जिले के चाकसू कस्बे में लम्बे समय से कई विभागो में रिक्त चल रहे प्रशासनिक पदों पर अधिकारियों की नियुक्ति की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से मंगलवार को उपखण्ड़ अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया.

नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामधन सैनी, पूर्व कृषि मंडी अध्यक्ष कैलाश शर्मा, विधायक प्रत्याशी रामअवतार बैरवा के नेतृत्व में यह ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में बताया गया है कि पंचायत समिति में विकास अधिकारी, तहसील मुख्यालय पर तहसीलदार, नगरपालिका में अधिशासी अधिकारी, विद्युत विभाग में सहायक अभियंता के पद विगत कई माह से रिक्त चल रहे हैं.

यह भी पढ़ें:राजस्थान ओलंपिक संघ के चुनाव, कई खेल संघों को शामिल नहीं करने का मामला गरमाया

जिससे चाकसू की ग्रामीण और शहरी जनता को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कोविड-19 जैसी भयंकर महामारी के समय भी इन पदों का रिक्त होना प्रशासन का माखौल उड़ाने जैसा ही है.

पढ़ें:जयपुर: राजाधोक टोल प्लाजा पर पहुंचे परिवहन आयुक्त, वेट और चालान सिस्टम को जांचा

एक ओर जहां इस संकट काल में इन पदों पर जिम्मेदार अधिकारियों का होना जरूरी है तो वहीं दूसरी ओर इनका रिक्त रहना जनता के साथ छलावा है. वहीं कार्यकर्ताओं ने उक्त पदों पर स्थाई अधिकारी को लाने की मांग की है, ताकि चाकसू की ग्रामीण व शहरी जनता को जो परेशानी हो रही है उससे निजात मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details