राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

फल सब्जी विक्रय पर आढ़त यथावत रखने की मांग को लेकर CM गहलोत के नाम ज्ञापन - Demand to keep the commission unchanged

प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत की ओर से की गई बजट घोषणा में फल-सब्जी विक्रय पर आढ़त यानी कमीशन 6 फीसदी की जगह 5 फीसदी करने का विरोध तेज होता जा रहा है. इसी मामले को लेकर टर्मिनल मार्केट मुहाना के निवर्तमान अध्यक्ष दुर्गालाल माली ने सीएम गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा है.

CM गहलोत के नाम ज्ञापन  सीएम अशोक गहलोत  दुर्गालाल माली  गहलोत की बजट घोषणा  गहलोत सरकार  राजस्थान बजट 2021  memorandum submited to CM gehlot  operation of fruits and vegetables be kept unchanged  rajasthan budget 2021  budget 2021  Demand to keep the commission unchanged
CM गहलोत के नाम ज्ञापन

By

Published : Mar 2, 2021, 3:24 PM IST

जयपुर.सीएम अशोक गहलोत की ओर से की गई बजट घोषणा में फल-सब्जी विक्रय पर आढ़त यानी कमीशन का विरोध तेज होता जा रहा है. गहलोत ने बजट में कमीशन 6 फीसदी की जगह 5 फीसदी कर दिया है, जिसका विरोध तेज होता जा रहा है.

CM गहलोत के नाम ज्ञापन

टर्मिनल मार्केट मुहाना के निवर्तमान चैयरमेन (अध्यक्ष) दुर्गालाल माली ने बताया कि बजट घोषणा में मुख्यमंत्री ने फल-सब्जी विक्रेता आढ़त 6 फीसदी की जगह 5 फीसदी किया है. सरकार का यह कदम आढ़तियों के साथ कुठाराघात है. उन्होंने कहा कि सरकार को महंगाई के दौर में आढ़तियों की आढ़त 6 फीसदी से अधिक बढ़ानी चाहिए थी. लेकिन सरकार ने इसमें एक प्रतिशत कमी की है. इस संबंध में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर दोबारा आढ़त 6 फीसदी यथावत रखने की मांग की गई है. 16 साल से 6 प्रतिशत आढ़त चलती आ रही है. महंगाई के साथ आढ़त को बढ़ाना चाहिए था. आढ़त में कमी करने से व्यापारियों को बहुत नुकसान होगा.

यह भी पढ़ें:जयपुर: फुलेरा विधान सभा के पहले मिनी स्टेडियम का शुभारम्भ, पेयजल के लिए 113 करोड़ रुपये मंजूर

उन्होंने बताया कि सब्जियां सीजन के हिसाब से मार्केट में आती हैं, जिस पर बहुत कम मूल्य मिल पाता है. सब्जी पर मूल्य कम मिलने से आढ़त यानी कमीशन भी कम मिलता है. पांच प्रतिशत आढ़त में व्यापारियों का खर्चा निकलना भी मुश्किल हो जाएगा, जिससे व्यापारियों को भी स्टाफ में छटनी करनी पड़ेगी और बेरोजगारी बढ़ेगी. मौजूदा आढ़त से किसानों पर प्रभाव नहीं पड़ता है. सब्जियां खराब होने पर व्यापारियों को होने वाले नुकसान को ध्यान में रखकर आढ़त यथावत रखने की गुहार लगाई गई है.

दुर्गालाल माली ने बताया कि वर्तमान बजट में घोषणा की गई थी कि फल-सब्जी बिक्री पर आढ़त (कमीशन) 6 प्रतिशत की जगह 5 प्रतिशत किया जा रहा है. एक प्रतिशत आढ़त कम करने से आढ़तियों को नुकसान होगा. कोरोना महामारी के कारण वैसे ही व्यापार काफी प्रभावित हुआ है. व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. आढ़त कम करने से अब स्टाफ को वेतन देना भी भारी पड़ेगा.

यह भी पढ़ें:बिना रजिस्ट्रेशन चल रहा था अनाथ आश्रम और फिर...सुनिये संगीता बेनीवाल ने क्या कहा

उन्होंने कहा कि मेडिसिन पर 30 से 40 प्रतिशत कमीशन है. फल सब्जी का व्यापार ऐसा व्यापार है, जिसमें व्यापारियों की उधार ज्यादा होती है. फल सब्जी शीघ्रनासी वस्तुएं हैं. समय ऐसा भी आता है, जब कोई खरीददार नहीं होता है तो किसान को ट्रांसपोर्ट का किराया आढ़तिया (व्यापारी) अपनी जेब से अदा करता है. इसलिए मुख्यमंत्री से अपील की गई है कि आढ़त कमीशन को 6 प्रतिशत यथावत रखा जाए. बजट में 1 प्रतिशत आढ़त कम करने की घोषणा को वापस लिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details