जयपुर. केंद्रीय कृषि कानून के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन को राजस्थान में भी हवा दे रहे किसान नेता राकेश टिकैत पर भाजपा सांसद और प्रदेश उपाध्यक्ष सीपी जोशी ने निशाना साधा है. जोशी ने कहा है कि टिकैत को देश और राजस्थान में किसी प्रकार का कोई समर्थन नहीं है. यदि समर्थन होता तो कई बार टिकैत ने चुनाव लड़ा लेकिन उसका परिणाम सबके सामने है.
राकेश टिकैत पर सीपी जोशी ने साधा निशाना पढ़ें:मरू महोत्सव से दौरे का आगाज करेंगे माकन, किसान सम्मेलनों के जरिए फूंकेंगे उपचुनाव का बिगुल
जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जोशी ने यह बात कही जोशी ने कहा राजस्थान में राकेश टिकैत भले ही किसान सभा कर रहे हों लेकिन यहां राजस्थान में किसान उनका समर्थन नहीं करते बल्कि राजस्थान के किसान तो प्रदेश की कांग्रेस सरकार से पूछ रहे हैं कि विधानसभा चुनाव के दौरान जो वादे संपूर्ण किसान कर्ज माफी के किए गए थे, वह कब पूरे होंगे.
सीपी जोशी ने यह भी कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हित में कई बड़े कदम उठाए हैं लेकिन हर बार एक ही गैंग के लोग केंद्र सरकार के कल्याणकारी निर्णयों की खिलाफत करते हैं। जोशी के अनुसार यदि राजस्थान में किसान आंदोलन को समर्थन मिलता होता तो फिर कांग्रेस को पंचायत राज चुनाव में भाजपा की तुलना में अधिक वोट मिलते.