जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देशभर में चल रहे लॉकडाउन के बाद उपजे हालातों को देखते हुए अब प्रदेश में बिजली और पानी के बिल माफ किए जाने की मांग तेज हो गई हैं. हाल ही में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आगामी 3 माह के यह बिल माफ करने की मांग की थी और अब इसी मांग को राजसमंद से भाजपा सांसद और जयपुर राज परिवार की सदस्य दीया कुमारी ने भी बुलंद किया है.
बता दें, कि दीया कुमारी ने ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री से अपील की है, कि वे बिजली और पानी के बिल माफी पर विचार करें. दीया कुमारी ने अपना यह ट्वीट मुख्यमंत्री अशोक उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को भी टैग किया है.