राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पूनिया और कटारिया के बाद अब दीया कुमारी ने भी मुख्यमंत्री से की मांग, बिजली और पानी के बिल माफ करे सरकार - ashok gehlot

राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री से अपील की है, कि वे बिजली और पानी के बिल माफी पर विचार करें. दीया कुमारी ने अपना यह ट्वीट मुख्यमंत्री अशोक उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को भी टैग किया है.

जयपुर न्यूज, jaipur news, rajasthan news
पूनिया और कटारिया के बाद अब दीया कुमारी ने भी मुख्यमंत्री से की मांग

By

Published : Mar 30, 2020, 11:03 AM IST

Updated : Mar 30, 2020, 11:09 AM IST

जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना के चलते देशभर में चल रहे लॉकडाउन के बाद उपजे हालातों को देखते हुए अब प्रदेश में बिजली और पानी के बिल माफ किए जाने की मांग तेज हो गई हैं. हाल ही में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर आगामी 3 माह के यह बिल माफ करने की मांग की थी और अब इसी मांग को राजसमंद से भाजपा सांसद और जयपुर राज परिवार की सदस्य दीया कुमारी ने भी बुलंद किया है.

पूनिया और कटारिया के बाद अब दीया कुमारी ने भी मुख्यमंत्री से की मांग

बता दें, कि दीया कुमारी ने ट्विटर के जरिए मुख्यमंत्री से अपील की है, कि वे बिजली और पानी के बिल माफी पर विचार करें. दीया कुमारी ने अपना यह ट्वीट मुख्यमंत्री अशोक उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को भी टैग किया है.

पढ़ेंःअजमेर: लॉक डाउन में फंसे यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक छोड़ने के लिए 18 बसें रवाना

दीया कुमारी ने ट्वीट में लिखा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन का असर प्रदेश की जनता के सभी वर्गों पर पड़ा है. ऐसे में सरकार को इस मामले में विचार करना चाहिए.

गौरतलब है कि जयपुर राज परिवार सदस्य और सांसद दीया कुमारी ने कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए अपने 1 माह का वेतन देने के साथ ही सांसदों से भी पूरी मदद की है. साथ ही आम लोगों से भी इस महामारी से बचाव के लिए राहत कोष में अपना योगदान देने का आह्वान किया है.

Last Updated : Mar 30, 2020, 11:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details