जयपुर. SOG की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर साइबर ठग अयूब हसन खान उर्फ अयूब खान को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने सहकारी बैंक के सिस्टम को हैक कर करीब साढ़े 86 रुपए निकाल लिए थे. एसओजी के हत्थे चढ़ा आरोपी नाइजीरियन गैंग का सक्रिय सदस्य है.
बता दें, एसओजी टीम ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के बरेली से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि एसओजी के हत्थे चढ़ा आरोपी नाइजीरियन गैंग का सक्रिय सदस्य है. नाइजीरियन गैंग के साथ मिलकर आरोपी साइबर ठगी की अनेक वारदातों को अंजाम दे चुका है. आरोपी ने पूछताछ में यह बात कबूली है कि उसने अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड में काट छांट कर अपने पिता का नाम और पता परिवर्तित किया. उसके बाद फर्जी दस्तावेज के आधार पर करीब 20 मोबाइल सिम जारी करवाई और 20 बैंक खाते खुलवाए. आरोपी ने इन फर्जी मोबाइल सिम और बैंक खातों का इस्तेमाल साइबर अपराध में किया.