राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान SOG के हत्थे चढ़ा नाइजीरियन गैंग का सदस्य, सहकारी बैंक से 86 लाख रुपये की ठगी का आरोप - rajasthan latest hindi news

राजस्थान SOG की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर साइबर ठग अयूब हसन खान उर्फ अयूब खान को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने सहकारी बैंक के सिस्टम को हैक कर करीब साढ़े 86 रुपये निकाल लिए थे.

नाइजीरियन गिरफ्तार, cyber fraud
SOG के हत्थे चढ़ा नाइजीरियन गैंग का सदस्य

By

Published : Dec 1, 2020, 10:58 PM IST

जयपुर. SOG की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर साइबर ठग अयूब हसन खान उर्फ अयूब खान को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने सहकारी बैंक के सिस्टम को हैक कर करीब साढ़े 86 रुपए निकाल लिए थे. एसओजी के हत्थे चढ़ा आरोपी नाइजीरियन गैंग का सक्रिय सदस्य है.

बता दें, एसओजी टीम ने आरोपी को उत्तर प्रदेश के बरेली से गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि एसओजी के हत्थे चढ़ा आरोपी नाइजीरियन गैंग का सक्रिय सदस्य है. नाइजीरियन गैंग के साथ मिलकर आरोपी साइबर ठगी की अनेक वारदातों को अंजाम दे चुका है. आरोपी ने पूछताछ में यह बात कबूली है कि उसने अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड में काट छांट कर अपने पिता का नाम और पता परिवर्तित किया. उसके बाद फर्जी दस्तावेज के आधार पर करीब 20 मोबाइल सिम जारी करवाई और 20 बैंक खाते खुलवाए. आरोपी ने इन फर्जी मोबाइल सिम और बैंक खातों का इस्तेमाल साइबर अपराध में किया.

पढ़ें-CID ने जिस 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को पकड़ा, SOG ने उसे क्लीन चिट देकर छोड़ा

आरोपी ने जालौर स्थित नागरिक सहकारी बैंक की सीबीएस प्रणाली को हैक किया और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से विभिन्न खातों में से 86 लाख रुपये से अधिक की राशि अपने विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर ली. आरोपी ने इस वारदात को महज 2 घंटे में ही अंजाम दे दिया. आरोपी के बैंक खाते में 3 लाख रुपये की राशि जमा पाई गई है. हालांकि, ठगी गई राशि को गैंग के अन्य सदस्यों के खातों में ट्रांसफर किया गया है. नाइजीरियन गैंग में शामिल अन्य बदमाशों के बारे में एसओजी टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details