राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महंगाई मुक्त भारत अभियान: जयपुर में 7 अप्रैल को गहलोत, डोटासरा समेत कांग्रेसी करेंगे धरना-प्रदर्शन - Congress protest against inflation on 7th April in Jaipur

देश में बढ़ती मंहगाई तथा पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस के दामों में हो रही वृद्धि के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में सिविल लाईन्स फाटक पर 7 अप्रैल को कांग्रेस पार्टी की ओर से धरना-प्रदर्शन किया (Congress protest against inflation on 7th April in Jaipur) जायेगा. इसमें मुख्यमंत्री, विधायक, मंत्रियों सहित कांग्रेस से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे.

Congress protest against inflation on 7th April in Jaipur
महंगाई मुक्त भारत अभियान: जयपुर में 7 अप्रैल को गहलोत, डोटासरा समेत कांग्रेसी करेंगे धरना-प्रदर्शन

By

Published : Apr 5, 2022, 6:55 PM IST

जयपुर. देश में बढ़ती मंहगाई तथा पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस के दामों में हो रही वृद्धि के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पूरे देश में मंहगाई मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है. राजस्थान में भी 31 मार्च से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन का समापन जयपुर में 7 अप्रैल को (Mehngai Mukt Bharat Abhiyan closed on 7th April)होगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में सिविल लाईन्स फाटक पर कांग्रेस पार्टी की ओर से धरना-प्रदर्शन किया जायेगा.

धरने में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मंत्री, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, विधायक, विधायक प्रत्याशी, जिलाध्यक्ष, निवर्तमान जिलाध्यक्ष, आयोग/निगम/बोर्ड के चेयरमेन, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी, विभाग व प्रकोष्ठों के निवर्तमान पदाधिकारी सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे. दरअसल देश में बढ़ती मंहगाई तथा पेट्रोल—डीजल व रसोई गैस के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरूद्ध कांग्रेस द्वारा तीन चरणों में मंहगाई मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है.

पढ़ें:Congress Protest in Jodhpur: बढ़ती मंहगाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, निकाली रैली

अभियान में 31 मार्च को प्रदेश के सभी ब्लॉकों में रसोई गैस सिलेंडर एवं मोटरसाइकिल व स्कूटर्स को फूल माला पहनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया था. 2 से 4 अप्रैल के बीच प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर मंहगाई मुक्त भारत धरना आयोजित हुआ. अब अभियान के तीसरे चरण में 7 अप्रैल को जयपुर के सिविल लाईन्स फाटक पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के नेतृत्व में प्रदेश स्तरीय धरना-प्रदर्शन कर बढ़ती मंहगाई के विरोध में प्रदर्शन किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details