जयपुर. देश में बढ़ती मंहगाई तथा पेट्रोल-डीजल एवं रसोई गैस के दामों में हो रही वृद्धि के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पूरे देश में मंहगाई मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है. राजस्थान में भी 31 मार्च से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन का समापन जयपुर में 7 अप्रैल को (Mehngai Mukt Bharat Abhiyan closed on 7th April)होगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में सिविल लाईन्स फाटक पर कांग्रेस पार्टी की ओर से धरना-प्रदर्शन किया जायेगा.
धरने में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मंत्री, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, विधायक, विधायक प्रत्याशी, जिलाध्यक्ष, निवर्तमान जिलाध्यक्ष, आयोग/निगम/बोर्ड के चेयरमेन, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी, विभाग व प्रकोष्ठों के निवर्तमान पदाधिकारी सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे. दरअसल देश में बढ़ती मंहगाई तथा पेट्रोल—डीजल व रसोई गैस के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के विरूद्ध कांग्रेस द्वारा तीन चरणों में मंहगाई मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है.