राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Mehangai Hatao Rally: पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा जयपुर पहुंचे, हुड्डा ने मोदी सरकार पर साधा निशाना - Former CM Bhupinder Singh Hooda on Mehangai Hatao Rally

12 दिसंबर को जयपुर में कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली (Mehangai Hatao Rally) का आयोजन किया जाएगा. इस रैली को लेकर शनिवार को हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा जयपुर पहुंचे. इस दौरान दोनों नेताओं ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Former CM Bhupinder Singh Hooda on Mehangai Hatao Rally
हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा

By

Published : Dec 11, 2021, 4:55 PM IST

Updated : Dec 11, 2021, 5:08 PM IST

जयपुर. कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली (Mehangai Hatao Rally) में शामिल होने के लिए देश भर से कांग्रेस नेताओं के पहुंचने का दौर जारी है. राजधानी जयपुर में 12 दिसंबर को विद्याधर नगर में कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली आयोजित होगी. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Former CM Bhupinder Singh Hooda visit to Jaipur) और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा जयपुर पहुंचे हैं. दोनों कांग्रेस नेताओं ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.

जयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि देश में महंगाई बहुत ज्यादा है. हरियाणा में पहले डीजल-पेट्रोल पर 9 प्रतिशत वैट था, लेकिन अब 18 प्रतिशत वैट लिया जा रहा है. मोदी सरकार और हरियाणा सरकार को डीजल-पेट्रोल पर वैट की दरें घटानी चाहिए. उन्होंने कहा कि रैली के बाद मोदा सरकार को महंगाई करने का फैसला लेना होगा.

हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा

पढ़ें- Mehangai Hatao Rally: रणदीप सुरजेवाला पहुंचे जयपुर, कहा- राजस्थान की वीर भूमि से जो हुंकार गूंजेगी वह पूरे देश में सुनाई देगी

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अंधी और बहरी मोदी सरकार को लोगों की आवाज सुनाने के लिए महंगाई हटाओ रैली (Former CM Bhupinder Singh Hooda on Mehangai Hatao Rally) आयोजित की जा रही है. 1 साल तक किसानों का संघर्ष चला था, जिसके बाद किसानों की जीत हुई. प्रजातंत्र में जीत जनता की होती है. महंगाई बढ़ने से लोग परेशान हैं. गरीब आदमी का जीना मुश्किल हो रहा है.

आनंद शर्मा ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा (Former Union Minister Anand Sharma visit Jaipur) ने कहा कि मोदी सरकार की गलत नीतियों से देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है. उन्होंने कहा कि देश में महंगाई आसमान पर है. बीजेपी सरकार की नीतियों से भारत की अर्थव्यवस्था चरमरा चुकी है. सरकार ने हमेशा मुनाफाखोरी की है. पेट्रोल-डीजल के जरिए भी सरकार (Former Union Minister Anand Sharma on Mehangai Hatao Rally) मुनाफाखोरी कर रही है. बीजेपी वाले उज्जवला योजना का नाम नहीं लेते, क्योंकि 300 रुपए का सिलेंडर अव 1000 रुपए का हो चुका है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में यूपीए सरकार के समय तेल की कीमतें ज्यादा थी, लेकिन देशवासियों को पेट्रोल-डीजल अब ज्यादा महंगा पड़ रहा है. आनंद शर्मा ने कहा कि कोविड-19 की वजह से लाखों लोग बेरोजगार हो चुके हैं.

Last Updated : Dec 11, 2021, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details