जयपुर.कांग्रेस की महारैली में शामिल होने वाले कांग्रेस नेताओं का आने का सिलसिला लगातार जारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली और अन्य राज्य से आए कांग्रेस नेताओं का स्वागत किया और उन्हें एयरपोर्ट से अपने साथ ओटीएस यानी ऑफिसर ट्रेनिंग सेंटर लेकर पहुंचे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करीब 9:15 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे, यहां पहुंच कर उन्होंने कांग्रेस के नेता मलिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल सहित अन्य नेताओं का स्वागत किया और उन्हें काफिले के साथ ओटीएस यानी ऑफिसर ट्रेनिंग सेंटर लेकर पहुंचे. इस दौरान देश भर से आए इन नेताओं में पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल देशमुख, गुजरात के राज्यसभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास शामिल थे.
पढ़ें- Mehangai Hatao Rally: सोनिया गांधी भी हो सकती हैं शामिल, CM गहलोत ने ट्वीट कर किया स्वागत
इसी बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी अपने निवास से ओटीएस पहुंचे. देश भर से आए कांग्रेस के कई नेता जयपुर एयरपोर्ट से बसो में बैठकर ओटीएस पहुंचे हैं. सभी कांग्रेस के नेता रैली में शामिल होने से पहले ओटीएस में एकत्रित होंगे और यहां पर ब्रेकफास्ट करेंगे. इसके बाद सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के पहुंचने के बाद रैली के रूप में ओटीएस से विद्याधर नगर स्टेडियम पहुंचेंगे.