राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पंचायत राज चुनाव फतेह करने की तैयारी में जुटी भाजपा, सोमवार को बुलाई अहम बैठक - जयपुर भाजपा मुख्यालय

जयपुर में सोमवार को भाजपा मुख्यालय में बैठक आयोजित होगी. जिसमें सतीश पूनिया, भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी.सतीश, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उप नेता राजेंद्र राठौड़ सहित पार्टी के तमाम जिला अध्यक्ष मौजूद रहेंगे.

BJP headquarters, panchyat election, जयपुर भाजपा मुख्यालय, जयपुर न्यूज
बीजेपी की सोमवार को अहम बैठक

By

Published : Jan 12, 2020, 4:01 PM IST

जयपुर. पंचायत राज चुनाव को लेकर सोमवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में बैठक आयोजित होगी. जिसमें चुनाव से संबंधित रणनीति बनाई जाएगी. यह बैठक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी.

बीजेपी की सोमवार को अहम बैठक

आगामी पंचायत राज चुनाव फतेह करने के लिए प्रदेश भाजपा में तैयारियों का दौर शुरू हो चुका है. इस संबंध में सोमवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में एक अहम बैठक बुलाई गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री वी.सतीश, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उप नेता राजेंद्र राठौड़ सहित पार्टी के तमाम जिला अध्यक्ष मोर्चा और प्रकोष्ठ के प्रमुख के साथ ही पंचायत चुनाव के लिए बनाए गए प्रभारी भी इसमें मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें. जयपुरः MCI के निर्देश पर 12 डॉक्टर्स के लाइसेंस निरस्त

इस बैठक का मकसद इस महीने पहले चरण में होने वाले पंचायत राज चुनाव में भाजपा विचारधारा से जुड़े जनप्रतिनिधियों को चुनाव फतेह कराना है. हालांकि, पार्टी सिंबल पर लड़े जाने वाले जिला परिषद सदस्य और पंचायत प्रधान के चुनाव की तारीख अब तक घोषित नहीं की गई है लेकिन इन चुनाव को लेकर भी इसी बैठक में आवश्यक रणनीति बनाई जाएगी.

जिलाध्यक्षों को उनके क्षेत्र में चुनाव के दौरान चलाए जाने वाले अभियान और चुनावी कार्यक्रमों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे. वहीं वरिष्ठ नेताओं को इन चुनाव को लेकर संभागवार जिम्मेदारी भी दी जा सकती है.

नए मंडल व जिला अध्यक्षों के लिए पंचायत राज चुनाव है पहली चुनौती

प्रदेश भाजपा में हाल ही में संपन्न हुए संगठनात्मक चुनाव के जरिए प्रदेश भर में अधिकतर मंडलों में नए अध्यक्ष और 39 जिलों में जिला अध्यक्ष लगाए गए हैं. ऐसे में इन्हें मंडल और जिला अध्यक्षों के समक्ष पंचायत राज चुनाव पहली परीक्षा होगी. जिसे पास करना इनके लिए भी बड़ी चुनौती होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details