जयपुर. गुर्जर आंदोलन के दौरान दर्ज हुए मुकदमों को लेकर सोमवार को पुलिस मुख्यालय में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में गुर्जर आंदोलन संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला, महामंत्री शैलेन्द्र सिंह, विजय बैंसला, भूरा बाबा और जगदीश मलारणा मौजूद रहे. बैठक के दौरान गुर्जर आंदोलन के समय से लंबित चल रहे मामलों पर चर्चा की गयी. साथ ही संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की ओर से मुकदमें वापस लेने की मांग की गयी.
वहीं, बैठक के बाद एडीजी अपराध शाखा बीएल सोनी ने संघर्ष समिति के पदाधिकारियों से 10 नवंबर तक के लिए इंतजार करने को कहा. इस दौरान किरोड़ी सिंह बैंसला ने कहा कि 10 नवंबर तक के लिए मांगों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है. बैंसला ने साफ कर दिया कि पुलिस की ओर से जो समय दिया गया है तब तक इंतजार करेंगे. उसके बाद भी मांगों पर अमल नहीं होता है तो कोई बड़ा फैसला लिया जायेगा.