राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जलदाय मंत्री की अध्यक्षता में दो मंत्रिस्तरीय समितियों की बैठक, सब कमेटी अध्यक्ष का दावा 'संविदाकर्मियों को लेकर कमेटी फाइनल ड्राफ्ट की तरफ' - जयपुर न्यूज

जलदाय मंत्री बीडी कल्ला की अध्यक्षता में दो मंत्रिस्तरीय समितियों की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में मंत्री कल्ला ने कहा, कि संविदाकर्मियों को लेकर कमेटी की रिपोर्ट फाइनल ड्राफ्ट की तरफ है.

jaipur news, Minister BD Kalla, जलदाय मंत्री बीडी कल्ला, जयपुर न्यूज
दो मंत्रिस्तरीय समितियों की बैठक आयोजित

By

Published : Jan 10, 2020, 9:25 AM IST

जयपुर.नियमितीकरण को लेकर इंतजार कर रहे प्रदेश के एक लाख से ज्यादा संविदाकर्मियों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा. संविदाकर्मियों के नियमितीकरण को लेकर एक बार फिर मंथन हुआ, लेकिन सब कमेटी भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई. तृतीय श्रेणी शिक्षक और नर्स ग्रेड सेकंड और एएनएम के पदों के संबंध में भी कमेटी ने नियुक्ति देने के प्रावधान पर सकारात्मक चर्चा की.

दो मंत्रिस्तरीय समितियों की बैठक आयोजित

ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री बीडी कल्ला की अध्यक्षता में संविदाकर्मियों की समस्याओं के निराकरण के लिए गठित मंत्रीस्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई. शासन सचिवालय में आयोजित हुई इस बैठक के बाद मंत्री बीडी कल्ला ने बताया, कि राज्य सरकार संविदाकर्मियों की समस्याओं के निराकरण के लिए गंभीरता से विचार कर रही है.

सरकार की ओर से गठित मंत्रीस्तरीय समिति लगातार बैठकों में संवेदनशीलता के साथ सभी आवश्यक पहलू पर विचार विमर्श कर रही है. अलग-अलग विभागों से जो सूचनाओं और रिक्त पदों की जानकारी मिल रही है, उसके आधार पर समिति जल्द ही सार्थक नतीजे पर पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें. राजधानी में बढ़े 66% महिला अपराध, पुलिस का कहना - मुकदमे दर्ज होने से बढ़ा आंकड़ा

मंत्री ने बताया, कि पिछली सरकार के समय संविदा कर्मचारियों के लिए गठित कमेटी ने 5 साल तक अपने कार्यकाल के दौरान कोई निर्णय नहीं किया. बिना किसी नतीजे के सरकार का कार्यकाल समाप्त हो गया. मंत्री ने यह भी कहा, कि मेहरानगढ़ हादसे के संबंध में राज्य सरकार ने कैबिनेट कमेटी बनाई थी. इसकी रिपोर्ट जा चुकी है. इसका जवाब भी हाईकोर्ट में भिजवा दिया गया है.

उन्होंने बताया, कि राजकीय भवनों, चिकित्सालय के नामकरण, दिवंगत स्वतंत्रता सेनानियों के नामों का भी निस्तारण किया जा चुका है. कल्ला ने कहा, कि वे सात मंत्रिमंडल उपसमिति के अध्यक्ष हैं. इन 7 कमेटियों में से तीन कमेटियों ने अपना कार्य पूरा करके अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दिया है.

यह भी पढ़ें. नींदड़ सत्याग्रह में आया नया मोड़, अब महिलाएं भी ले सकती हैं समाधि

साथ ही शेष चार कमेटियों का भी काम लगातार प्रगति पर है. इसके भी कार्य जल्दी ही खत्म करके अपनी रिपोर्ट कैबिनेट को सौंपेंगे. इस बैठक में सूचना जनसंपर्क विभाग के मंत्री रघु शर्मा, शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग, महिला बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश, युवा मामले व खेल विभाग के राज्य मंत्री अशोक चांदना सहित संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे .

ABOUT THE AUTHOR

...view details