राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रोड सेफ्टी को लेकर कमेटी होगी गठित, चौराहों और सर्किल का किया जाएगा सर्वे - etv hartra

जयपुर शहर में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अब कमेटी गठित करने का निर्णय किया गया है. ये निर्णय शुक्रवार को जेडीए मुख्यालय पर हुई ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठक के दौरान लिया गया.

रोड सेफ्टी को लेकर कमेटी होगी गठित...चौराहों और सर्किल का किया जाएगा सर्वे

By

Published : Jul 26, 2019, 11:22 PM IST

जयपुर. शहर में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अब कमेटी गठित की जाएगी. जो चौराहों और सर्किल का सर्वे कर रिपोर्ट पेश करेगी. शुक्रवार को जेडीए मुख्यालय पर हुई ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड की बैठक में ये फैसला लिया गया.

इसके साथ ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के दुर्घटना संभावित चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. इसके अलावा बिल्डिंग बायलॉज का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए. बैठक के दौरान जेडीए कमिश्नर टी रविकांत ने कहा कि राजधानी के मुख्य चौराहों और सर्किल का एक्सपर्ट कमेटी की ओर से सर्वे कर रोड सेफ्टी के संबंध में प्राप्त सुझाव तत्काल अमल में लाए जाएंगे.

रोड सेफ्टी को लेकर कमेटी होगी गठित...चौराहों और सर्किल का किया जाएगा सर्वे

बैठक में सर्वे के लिए कमेटी गठन का फैसला लिया गया. जिसमें सीईजी के प्रतिनिधि एसएस खंडेलवाल को शामिल किया गया है. फर्स्ट फेज में जेडीए, रामबाग और ओटीएस चौराहे का कमेटी सर्वे कर पेश करेगी. टी रविकांत ने बताया की बैठक में स्मार्ट सिटी सीईओ को भी बुलाया गया था, जिनके माध्यम से शहर के दुर्घटना संभावित प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

इसके अलावा जेडीए द्वारा अनुमोदित बिल्डिंग्स का निरीक्षण करने के लिए विजिलेंस टीम को निर्देश दिए गए हैं. जेडीसी ने ऐसी बिल्डिंग पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जो पार्किंग की जगह का अन्य किसी तरह से उपयोग कर रही हो. आपको बता दें कि इसी महीने जेडीए सर्किल पर दो बड़े सड़क हादसे हुए. जिसके बाद से जेडीए की ओर से टीसीबी की बैठकों का दौर जारी है. अब वायलेंस करने वालों पर नकेल कसी जा सके, इसके लिए सर्वे और सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details